असम में पुलिस से बदसलूकी का पुराना वीडियो मथुरा का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असम का है. मथुरा पुलिस ने भी एक्स पर वायरल दावे का खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर इसे उत्तर प्रदेश के मथुरा का बता रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मथुरा का नहीं, बल्कि असम का है जिसपर मई 2023 को चार्जशीट दाखिल हुई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिस के साथ कहासुनी कर रहे हैं. इसी दौरापन इस्लामी टोपी पहने एक बुजुर्ग पुलिसकर्मी पर हमला करने लगता है जिसके बाद वहां मौजूद लोग और अन्य पुलिसकर्मी उसे पकड़कर किनारे करते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यूपी के मथुरा में कुछ दिनों से आकर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुसलमानों की ID चेक करने पहुंची पुलिस टीम के साथ दादागिरी दिखाते हुए अवैध घुसपैठिए. उग्रवादी समुदाय प्रशासन को कुछ नहीं समझता तो हिंदुओं को क्या समझेगा.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. बूम की जांच में वायरल वीडियो असम का पाया गया.
वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर असम सरकार में मंत्री पीयूष हजारिका के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 28 जून 2024 को किया गया एक पोस्ट मिला.
अपने पोस्ट में पीयूष हजारिका ने इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. देखिए कैसे एक समुदाय के असहिष्णु लोग हमलावर बनकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर हमला कर रहे हैं.' (असमिया से हिंदी अनुवाद)
इसके बाद वायरल वीडियो से जुडे़ कीवर्ड को एक्स पर सर्च करने पर हमें एक्स पर एक और पोस्ट मिला. इसमें घटना को असम के ढिंग का बताया गया. कैप्शन में लिखा गया, 'असम के ढिंग में कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से हमला किया! पुलिस वहां उनके समुदाय के एक सदस्य द्वारा किए गए अपराध के बारे में पूछताछ करने गई थी.' (हिंदी अनुवाद)
इसके कमेंट सेक्शन में असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह का रिप्लाई मिला. उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, 'कृपया पुराने वीडियो को प्रसारित करने से बचें. कानून के प्रावधान लागू होंगे.'
Please refrain from circulating old videos. Would attract provisions of law.
— GP Singh (@gpsinghips) June 28, 2024
इसी पोस्ट पर एक और यूजर को जवाब देते हुए असम पुलिस के डीजीपी ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ 31 मई 2023 को चार्जशीट दायर की जा चुकी है.
Charge Sheet filed against five persons vide CS No 147/23 Date of Charge Sheet- 31/5/2023.
— GP Singh (@gpsinghips) July 6, 2024
आगे हमने जब इससे जुड़े कुछ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो न्यूज वेबसाइट द असम ट्रिब्यून की 29 जून 2024 की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक असम पुलिस के सूत्रों ने वेबसाइट को बताया कि घटना फरवरी 2023 में असम के नौगांव जिले के जुरिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत सुतीरपुर इलाके में हुई थी.
बूम ने घटना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नौगांव के एसपी और जुरिया पुलिस स्टेशन से संपर्क करने की कोशिश की. जवाब मिलने पर स्टोरी अपडेट की जाएगी.
इसके अलावा हमें मथुरा पुलिस का एक्स पोस्ट भी मिला जिसमें वायरल दावे का खंडन किया गया है.