बांग्लादेश में ईद पर कुर्बानी का वीडियो पश्चिम बंगाल के दावे से वायरल
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो पुराना है. इसे बांग्लादेश के मीरपुर स्थित एक आवासीय परिसर में रिकॉर्ड किया गया था.
सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल में बकरीद के मौके पर सैकड़ों गायों की बलि देने के दावे से एक वीडियो वायरल है. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो पुराना है. इसे पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि बांग्लादेश के ढाका स्थित मीरपुर में रिकॉर्ड किया गया था, जिसे भारतीय यूजर्स द्वारा गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
इस एक मिनट और 21 सेकंड के वीडियो में एक आवासीय परिसर में कई लोग छाता लिए खड़े हैं. वीडियो में चारों ओर मवेशियों के शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें पीछे से एक महिला की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वह वीडियो का वर्णन कर रही है. महिला बांग्ला में बता रही है कि परिसर के अंदर 200 से अधिक गायों की बलि दी गई. इस कॉम्प्लेक्स में लगभग 10 बिल्डिंग और 1000 फ्लैट्स हैं. वह इसमें यह भी बता रही है कि वीडियो में दिखाई देने वाली कटी हुई गायों को रिक्शे से बिल्डिंग में ले जाया गया था. महिला को रिकॉर्डिंग करते समय दूसरों को "ईद मुबारक" कहते हुए भी सुना जा सकता है.
एक्स पर इसे पोस्ट करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने इसके साथ सांप्रदायिक दावा किया और लिखा, 'ये कौन सा धर्म सिखाता है? देख सको तो देखो. बंगाल में बकरीद मनाने का दृश्य. 200 से ज्यादा गाय काटी गई. वो भी रेजिडेंशियल कॉप्लेक्स के सामने.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह वीडियो पश्चिम बंगाल के गलत दावे ही से वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए बूम ने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यह वीडियो जुलाई 2023 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला, जिससे साफ था कि वीडियो हाल का नहीं है.
हमने यह भी पाया कि वीडियो में दिख रही इमारतें बांग्लादेश के ढाका स्थित आवासीय परिसरों से मिलती-जुलती हैं.
आगे हमने वीडियो में महिला द्वारा बताए गए 'आवासीय परिसर में 10 बिल्डिंग और 1000 फ्लैट्स' से हिंट लेकर संबंधित कीवर्ड सर्च किया. इसके जरिए हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसमें समान बिल्डिंग के विजुअल्स देखे जा सकते हैं.
इस यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि ये बिल्डिंग्स बांग्लादेश के ढाका के मीरपुर में स्थित हैं और इस परियोजना का नाम 'स्वप्ननगर रेजिडेंशियल फ्लैट प्रोजेक्ट' है.
बूम की बांग्लादेश टीम ने गूगल मैप्स पर इन बिल्डिंग के जिओ लोकेशन का पता लगाया. हमें अन्य इंटरनेट यूजर्स द्वारा इस आवासीय परिसर के शेयर किए गए विजुअल्स मिले, जो वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. ये विजुअल्स यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
नीचे हमने अन्य इंटरनेट यूजर्स द्वारा शेयर किए गए मीरपुर रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के विजुअल्स से वायरल वीडियो के विजुअल्स की तुलना की है.
हालांकि हम यह पता नहीं लगा पाए कि वीडियो वास्तव में कब शूट किया गया था. लेकिन हम जिओ लोकेशन की मदद से यह पता लगाने में सक्षम थे कि यह बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर में स्थित है जिससे यह स्पष्ट है वीडियो भारत के पश्चिम बंगाल का नहीं है.
(Additional reporting by Ameer Shakir, BOOM Bangladesh)