Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • तेलंगाना में कांग्रेस की जीत की...
फैक्ट चेक

तेलंगाना में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करने वाला NDTV का 'पोल ऑफ पोल्स' ग्राफ़िक फ़र्जी है

एनडीटीवी ने अपने X हैंडल पर ग्राफ़िक को फ़र्जी बताया और कहा कि उसने तेलंगाना के लिए कोई 'पोल ऑफ पोल्स' सर्वे नहीं किया है.

By - Anmol Alphonso |
Published -  30 Nov 2023 4:21 PM IST
  • Listen to this Article
    तेलंगाना में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करने वाला NDTV का पोल ऑफ पोल्स ग्राफ़िक फ़र्जी है

    सोशल मीडिया पर एक ग्राफ़िक वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर समाचार आउटलेट एनडीटीवी का 'पोल ऑफ पोल्स' दिखाया गया है. इस ग्राफ़िक में तेलंगाना विधानसभा चुनावों में सत्तासीन 'भारत राष्ट्र समिति' (बीआरएस) के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की भारी जीत की भविष्यवाणी की गई है. बूम ने अपनी जांच में इसे फ़र्जी पाया है.

    एनडीटीवी ने भी एक बयान जारी कर ग्राफ़िक को फ़र्जी बताया और कहा कि उसने तेलंगाना के लिए 'पोल ऑफ पोल्स' कंडक्ट नहीं किया है.

    ग़ौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर, 2023 को मतदान होना है, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

    कांग्रेस को सत्तारूढ़ बीआरएस के मुख्य दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, इधर भाजपा भी दक्षिणी राज्य में बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है. 26 नवंबर को प्रकाशित साउथ फर्स्ट-पीपुल्स पल्स प्री-पोल सर्वे ने इंगित किया था कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आगे है, जबकि 4 नवंबर को प्रकाशित एबीपी सीवोटर ओपिनियन पोल के संकेत देखें तो सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस आगे है.

    इस फ़र्जी ग्राफ़िक को कांग्रेस के महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल ने X (ट्विटर) हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "ब्रेकिंग नाउ- एनडीटीवी 'पोल ऑफ पोल्स' ने तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत दिया है, ज्यादातर ओपिनियन पोल तेलंगाना में यही भविष्यवाणी कर रहे हैं. केसीआर सरकार के खिलाफ भारी सत्ता-विरोधी लहर के कारण बीआरएस को अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा है. Today, The NDTV 'Poll of Polls' Tracker. #Congress75inTelangana


    देखने के लिए यहां क्लिक करें और आर्काइव करने के लिए यहां क्लिक करें.

    फ़र्जी ग्राफ़िक के इस आंकड़े को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी यह दावा करते हुए पोस्ट किया कि ये एनडीटीवी द्वारा प्रकाशित आंकड़े हैं.


    देखने के लिए यहां क्लिक करें और आर्काइव करने के लिए यहां क्लिक करें.

    इस फेक ग्राफ़िक को यूपी ईस्ट यूथ कांग्रेस के फेसबुक हैंडल पर भी शेयर किया गया है.


    यहां देखें.

    फैक्ट चेक

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि एनडीटीवी के हवाले से वायरल 'पोल ऑफ पोल्स' का ग्राफ़िक फेक है. ऐसे किसी दावे के साथ एनडीटीवी ने ऐसा कोई ग्राफ़िक पेश नहीं किया है.

    एनडीटीवी ने ट्वीट कर के भी इसकी पुष्टि की कि वायरल ग्राफ़िक फेक है और इसने तेलंगाना के लिए 'पोल ऑफ पोल्स' कंडक्ट नहीं किया है.

    एनडीटीवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि "#FakeNewsAlert| एनडीटीवी ने #Telangana2023 के लिए कोई सर्वे नहीं कराया है. कृपया फेक न्यूज न फैलाएं."

    #FakeNewsAlert | NDTV has not carried any poll of polls for #Telangana2023. Please don’t spread fake news.

    For fastest and most accurate election results, do log on to https://t.co/Fbzw6n9j4d on Sunday pic.twitter.com/7ehK3ysdeQ

    — NDTV (@ndtv) November 28, 2023


    इस फ़र्जी ग्राफ़िक में सात सर्वे का हवाला दिया गया है, हालांकि, हमें केवल दो सर्वे मिले- साउथ फर्स्ट प्री-पोल सर्वे और लोक पोल सर्वे. इसमें कोट किए गए नंबर्स वही हैं जो इन आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित किया गया है. ग्राफ़िक में दिए गए एबीपी सीवोटर पोल के नंबर्स उनके 4 नवंबर के सर्वे की तुलना में फ़र्जी हैं, जिसमें ये भविष्यवाणी की गई थी कि बीआरएस आगे है.

    इन्हें नीचे देखा जा सकता है.

    साउथ फर्स्ट प्री-पोल सर्वे (26 नवंबर)



    लोक पोल सर्वे (21 नवंबर)

    Here are the most recent numbers from our latest top-up survey for #Telangana, presenting the current figures for the upcoming elections in the Telugu state.

    ▪️BRS 36 - 39
    ▪️INC 69 - 72
    ▪️AIMIM 5 - 6
    ▪️BJP 2 - 3
    ▪️OTH 0… pic.twitter.com/sXZcqxn0sF

    — Lok Poll (@LokPoll) November 21, 2023


    एबीपी सीवोटर सर्वे (4 नवंबर)



    ग्राफ़िक में कोट की गई दो एजेंसियां- 'बीआरएस इंटरनल सर्वे' और 'पुलिस एंड इंटेलिजेंस ब्यूरो रिपोर्ट', ऑफिसियल पोलिंग एजेंसियां नहीं हैं, जिन्हें समाचार संगठनों द्वारा मेंशन किया जाता है.

    स्टेट पुलिस फोर्स कोई पोलिंग नंबर प्रकाशित नहीं करते हैं और न ही राजनीतिक दल अपना 'आंतरिक सर्वेक्षण' जारी करते हैं, खासकर तब जब पार्टी अपने विरोधियों से पिछड़ती हुई दिखाई देती है.


    राहुल गांधी की तेलंगाना रैली का पुराना वीडियो राजस्थान का बताकर वायरल

    Tags

    FakenewsFactCheckNDTVTelanganaAssembly elections 2023BRSBJPCongress
    Read Full Article
    Claim :   तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी करते हुए एनडीटीवी के 'पोल ऑफ पोल्स'
    Claimed By :  महाराष्ट्र कांग्रेस सेवा दल, सुप्रिया शिंदे, X हैंडल्स
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!