Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बुजुर्ग नागरिकों के लिए 15 जून से...
फैक्ट चेक

बुजुर्ग नागरिकों के लिए 15 जून से मुफ्त यात्रा का वायरल दावा झूठा है

बूम ने सेंट्रल रेलवे और एयर इंडिया के प्रवक्ता से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल दावा और खबर फर्जी हैं.

By -  Nidhi Jacob
Published -  31 May 2025 5:26 AM
  • Listen to this Article
    Viral claim of free travel for senior citizens from June 15 is false
    CLAIMभारत सरकार 15 जून 2025 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए देशभर में निःशुल्क यात्रा योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक भारतीय रेलवे, घरेलू उड़ानों, सरकारी बसों और मेट्रो रेल सेवाओं में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे.
    FACT CHECKबूम को वरिष्ठ नागरिकों के लिए देशव्यापी यात्रा योजना के बारे में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट या आधिकारिक घोषणा नहीं मिली. इसके अलावा हमने सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि करते हुए वायरल दावे को झूठ बताया.

    डिजिटल न्यूज वेबसाइट ने 15 जून से सरकार द्वारा बुजुर्गों को देशव्यापी मुफ्त यात्रा कराए जाने के दावे से एक लेख प्रकाशित किया है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे ही दावे वाले पोस्ट वायरल हैं.

    लेख में बताया गया है कि सरकार 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू उड़ानों, भारतीय रेलवे, राज्य द्वारा संचालित बसों एवं मेट्रो रेल सेवाओं में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करेगी.

    वायरल दावे से संबंधित रिपोर्ट डेली हंट और कई कथित न्यूज प्लेटफॉर्म पर लगाई गई हैं. जिसे यहां, यहां, यहां और यहां पढ़ा जा सकता है.

    फेसबुक यूजर ने समान दावे वाली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, '15 जून से हमारे बुजुर्गों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हो रही है. अब 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी बसों में फ्री-यात्रा की सुविधा मिलेगी. यह कदम समाज के प्रति उनके योगदान को सम्मान देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है. कृपया अपने माता-पिता, दादा-दादी और अन्य बुजुर्गों को इस सुविधा की जानकारी जरूर दें ताकि वे इसका पूरा लाभ उठा सकें.'



    आर्काइव लिंक


    बूम की व्हाट्सएप टिपलाइन (7700906588) पर वायरल दावे की सत्यता की जांच के लिए एक न्यूजपेपर कटिंग भेजी गई है.




    फैक्ट चेक

    हमें अपनी जांच में ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें केंद्र सरकार द्वारा ऐसी किसी घोषणा संबंधी दावे की पुष्टि की गई हो.

    हमने मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि बुजुर्गों को मुफ्त यात्रा जैसी कोई घोषणा नहीं की गई है. वायरल दावा झूठा है.

    वायरल लेख में एयर इंडिया को भागीदार ऑपरेटर बताया गया है. हमने एयरलाइन की वेबसाइट पर घोषणा से संबंधित पड़ताल की. हमें एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा योजना के बारे में कोई घोषणा नहीं मिली. इसके बजाय एयर इंडिया वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए इकोनॉमी क्लास में घरेलू उड़ानों पर 50% तक की छूट प्रदान कर रहा है.

    बूम ने एयर इंडिया के प्रवक्ता से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि वायरल दावा एक अफवाह है, ऐसी कोई योजना नहीं है.

    इसके अलावा, हमें मेट्रो रेल या सरकारी बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश करने वाली किसी राष्ट्रीय नीति या योजना का कोई सबूत नहीं मिला. हालांकि मुंबई जैसे कुछ शहरों में स्थानीय परिवहन में वरिष्ठ नागरिकों को छूट देते हुए मंथली पास देने की सुविधा है.

    महाराष्ट्र के वर्तमान उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जून 2024 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की घोषणा की थी. इसमें सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा कराने की घोषणा की गई थी. शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा था कि इस पहल का उद्देश्य बुजुर्ग नागरिकों के लिए आध्यात्मिक यात्राओं को प्रोत्साहित करना है.

    नवंबर 2024 में, आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को, चाहे वे किसी भी राज्य में रहते हों, बस किराए में 25% की छूट देने की घोषणा की थी.

    लेख प्रकाशित करने वाली वेबसाइट और लेखक संदिग्ध

    मुफ्त यात्रा संबंधी वायरल खबर चलाने वाली वेबसाइट का विश्लेषण करने पर हमें कई विसंगतियां दिखाई दीं.

    इन्हीं में से एक MC Faridabad नाम की वेबसाइट को फरीदाबाद नगर निगम की वेबसाइट के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. जांच में हमने पाया कि वेबसाइट में 'संपर्क' या 'हमारे बारे में' जैसे जरूरी सेक्शन का अभाव था, जो आम तौर पर पारदर्शिता प्रदान करने के लिए विश्वसनीय वेबसाइट पर मौजूद होते हैं. दूसरा, वेबसाइट ने दावा किया कि यह फरीदाबाद, हरियाणा में बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक सेवाओं के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार आधिकारिक निकाय है.

    बूम ने पाया कि फरीदाबाद नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट का डिजाइन वायरल दावे वाली वेबसाइट से बिल्कुल अलग था. आधिकारिक साइट पर ऐसी कोई रिपोर्ट या लेख नहीं था और न ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा योजना का कोई जिक्र था.

    इसके अलावा, वायरल लेख को एक शोध-पत्र के रूप में लिखा गया है. मुख्यतः न्यूज रिपोर्ट इस तरह नहीं लिखी जाती हैं.

    इस लेख की बाइलाइन कैथरीन जॉनसन और एंजेलिना व्हाइट नाम की 2 कथित महिला पत्रकारों को दी गई है. हमने दोनों की तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि दोनों ही तस्वीरें असंबंधित हैं.

    कैथरीन जॉनसन के रूप में साझा की गई तस्वीर मूल रूप से फ्लोरेंस कोलगेट की है, जो केंट, इंग्लैंड की एक छात्रा है. आगे जांच के दौरान हमें HUFFPOST, Daily Mail और Time मैगजीन की रिपोर्ट मिलीं, जिनमें बताया गया है कि कोलगेट को "Britain’s Most Beautiful Face" करार दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, उसने लॉरेन कॉस्मेटिक्स द्वारा प्रायोजित एक राष्ट्रव्यापी सौंदर्य प्रतियोगिता जीती थी.




    वहीं एंजेलिना व्हाइट के दावे वाली तस्वीर मूल रूप से istockphoto.com नाम की स्टॉक फोटो वेबसाइट से ली गई है. जहां इसे अगस्त, 2019 में अपलोड किया गया था.

    Tags

    Indian RailwayAir IndiaIndian government
    Read Full Article
    Claim :   वायरल खबर में देखा जा सकता है कि भारत सरकार 15 जून, 2025 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए देशभर में निःशुल्क यात्रा योजना शुरू करने जा रही है.
    Claimed By :  News Aggregators and Social Media User
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!