शाहरुख़ खान की बेइज्ज़ती किए जाने के फ़र्ज़ी दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2013 का है, वीडियो में दिख रहे सारे दृश्य मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर एक अवार्ड शो का पुराना वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें फ़िल्म अभिनेत्री विद्या बालन मजाकिया तौर पर अभिनेता शाहरुख़ खान का उपहास उड़ाती हुई दिख रही हैं. यूज़र्स वीडियो को सच मानकर इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि "लोग पहले से पठान का बहिष्कार कर ही रहे हैं लेकिन अब बॉलीवुड से जुड़े लोग भी शाहरुख खान की बेइज्जती करने लगे हैं".
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2013 में चीन के मकाऊ शहर में आयोजित हुए आईफ़ा अवार्ड शो का है. वीडियो में दिख रहे सारे दृश्य मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं.
वायरल वीडियो में विद्या बालन अभिनेता शाहरुख़ खान से उनके अवार्ड को लेकर सवाल पूछती हुई दिख रही हैं, जिसपर वह पहले तो बताने से झिझकते हैं लेकिन फ़िर कहते हैं कि उनके पास 155 अवार्ड हैं. इसके बाद विद्या तुरंत ही उनसे पूछती है कि आपने इनमें से कितने ख़रीदे हैं. ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग चकित रह जाते हैं. विद्या इस दौरान कुछ अन्य बातों का जिक्र कर भी उनका मजाक उड़ाती है.
ट्विटर यह वीडियो एक ख़ास कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है "पठान का बहिष्कार जनता कर रही है किंतु शाहरुख खान की बेज्जती अब बॉलीवुड वाले क्यों कर रहे हैं ... ?? गई भैंस पानी में".
फ़ेसबुक पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से इस वीडियो को खोजा तो हमें यूट्यूब पर यह वीडियो मिला. इस वीडियो को पिछले कई सालों में अलग अलग यूट्यूब अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया है. कई यूट्यूब अकाउंट ने इस वीडियो को आईफ़ा अवार्ड्स 2013 का बताया था.
इसी दौरान हमें iamsrk official नाम के यूट्यूब अकाउंट पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इस वीडियो के करीब 27 मिनट से उन दृश्यों को देखा जा सकता है. हमने वीडियो को पूरा देखने पर पाया कि वायरल वीडियो में सिर्फ़ उसी हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें वे उनसे अवार्ड्स खरीदने को लेकर सवाल पूछती हैं और उनका मजाक उड़ाती हैं.
जबकि विद्या बालन ने मजाकिया तौर पर उनसे अवार्ड ख़रीदने वाला सवाल पूछा था. जिसपर शाहरुख़ खान ने भी मजाकिया अंदाज में कहा था कि 150 अवार्ड ख़रीदे हैं. शाहरुख़ खान के इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए थे. कलाकारों द्वारा किए गए ये सभी एक्ट मजाक और मनोरंजन के लिए थे.
इस दौरान हमने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि यह अवार्ड शो कब और कहां आयोजित किया गया था. यूट्यूब पर मौजूद वीडियो के बैकग्राउंड में हमें कई जगह पर TATA MOTORS IIFA AWARDS MACAU लिखा हुआ दिखाई दिया.
इसलिए हमने इन्हीं कीवर्ड से गूगल सर्च किया तो हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट मिली, जिसे पीटीआई के हवाले से लिखा गया था. रिपोर्ट के अनुसार चीन के मकाऊ शहर में 4 से लेकर 6 जुलाई 2013 तक आईफ़ा अवार्ड्स आयोजित किया गया था, जिसे शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर ने होस्ट किया था.
जांच में हमें आईफ़ा अवार्ड्स के आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट पर भी इस कार्यक्रम के कई वीडियोज मिले. इनमें मौजूद कई दृश्य वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे.