बिहार में AIMIM छोड़ने वाले विधायक के समर्थक की पिटाई के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 4 अगस्त 2025 को असम के होजाई जिले की जमुना ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना का है.

सोशल मीडिया पर आपस में मारपीट करते लोगों का वीडियो बिहार इलेक्शन 2025 से जोड़कर वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) छोड़ने वाले विधायक के समर्थन में एक सरपंच वोट मांगने आए थे, नाराज लोगों ने सरपंच की पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में एक शख्स को पीटते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो असम के होजाई जिले की जमुना ग्राम पंचायत में 4 अगस्त 2025 को हुई मारपीट की घटना का है. ग्राम स्तरीय मीटिंग में पंचायत प्रतिनिधि के रिश्तेदार और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच मारपीट हो गई थी.
जून 2022 में बिहार में AIMIM के पांच में से चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए थे. इन विधायकों में कोचाधामन विधायक मोहम्मद इजहार असफी भी शामिल थे. वर्तमान चुनावी माहौल में 7 अगस्त 2025 को जब वे विधानसभा क्षेत्र में एक विकास कार्य के लोकार्पण से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध कर दिया था. लोगों ने AIMIM छोड़कर राजद में शामिल होने के उनके फैसले के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ' AIMIM के एक भगोड़े विधायक जी के लिए सरपंच जी वोट मांगने आए थे, लोगों ने उनकी सुताई कर दी, लोगों ने साफ कहा आगे AIMIM से गठबंधन नहीं तो कोई वोट नहीं'. आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
असम का है वीडियो
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंडिया टुडे नॉर्थ ईस्ट के एक्स हैंडल पर अपलोड किया लॉन्ग वर्जन वीडियो मिला. वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो असम के डबका स्थित जमुना ग्राम पंचायत का है. यहां एक ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के समूह के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई थी.
होजाई के जमुना ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट
इंडिया टुडे नॉर्थ ईस्ट की 4 अगस्त 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने जमुना ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा के लिए विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया था. बैठक के दौरान निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों के एक समूह के बीच तीखी बहस और मारपीट हो गई. यह विवाद भ्रष्टाचार और नियमों की अनदेखी से जुड़े पुराने आरोपों पर चर्चा के दौरान हुआ.
Northeast Live की 04 अगस्त 2025 की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के विजुअल को देखा जा सकता है. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोगों के घायल होने की बात कही गई है.




