राजस्थान में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन का वीडियो महाबोधि आंदोलन के दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान में 21 दिसंबर 2024 को यूथ कांग्रेस के सीएम आवास घेराव के दौरान पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की का है.



सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो बिहार में चल रहे महाबोधि मुक्ति आंदोलन का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर के ऊपर दिए गए बयान के मुद्दे पर 21 दिसंबर 2024 को आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम आवास के घेराव का है.
वायरल वीडियो में नीले कपड़ों में दिख रहे कुछ लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो रही है. पुलिस विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को आगे बढ़ने से रोक रही है.
बिहार के बोधगया में 12 फरवरी 2025 से बौद्ध भिक्षु धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वे बोधगया टेंपल एक्ट, 1949 को खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं. भिक्षुओं की मांग है कि बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्य बौद्ध हों.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'भारत बुद्ध का देश है और हम लंबे समय से सिस्टम के दरवाजे खटखटा रहे हैं, महाबोधि महाबिहार मुक्ति आंदोलन के लिए न्याय मांग रहे हैं, और कुछ नहीं मिल रहा है, अब उन दरवाजों को तोड़ने का समय आ गया है, बिहार सरकार और केन्द्र सरकार शर्म करें.'

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो में हमें कांग्रेस पार्टी का झंडा दिखाई दिया. वीडियो से हिंट मिलने के बाद हमने वीडियो के कीफ्रेम को 'Congress' कीवर्ड के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया.
सर्च के दौरान हमें झारखंड यूथ कांग्रेस द्वारा 21 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.
वीडियो के कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान के जयपुर में सीएम हाउस घेराव का है. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया था.
पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, 21 दिसंबर 2024 को कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर राजस्थान के जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब शामिल हुए थे.
प्रदर्शन के दौरान जब कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े तब पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक पर खदेड़ दिया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था.