रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाती महिला का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला वोमिका सोनी (हिंदू) है. साइबराबाद पुलिस ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.

सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल है. वीडियो में कुछ लोग एक महिला को रेलवे ट्रैक पर कार से बाहर की ओर खींच रहे हैं. इस महिला को मुस्लिम बताया जा रहा है.
BOOM ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला हिंदू है और उसका नाम वोमिका सोनी है. साइबराबाद पुलिस ने महिला की पहचान की पुष्टि करते हुए वायरल सांप्रदायिक दावे का खंडन किया है.
क्या है वायरल दावा :
वीडियो में कुछ पुरुषों के एक समूह और काली पोशाक पहने एक महिला के बीच झड़प को देखा जा सकता है. पुरुषों का यह समूह महिला को जबरन बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है, जिस कारण महिला की कार की खिड़कियां टूट रही हैं.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “अब्दुल तो छोड़ो फातिमा भी अपना मकसद नहीं भूल रही है, पक्का किसी मुल्ले ने इसे ब्रेन वॉश किया हुआ है लेकिन ये आई कैसे यहां पर, ये वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है."
पड़ताल में क्या मिला :
तेलंगाना की घटना:
अपनी जांच में हमें घटना से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट केअनुसार वायरल वीडियो में दिख रही महिला लखनऊ निवासी 34 वर्षीय वोमिका सोनी हैं, जो वर्तमान में शंकरपल्ली, तेलंगाना में रह रही हैं.
वायरल वीडियो के विजुअल वाली 26 जून 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर चला रही थी, राहगीर उसे ऐसा करने से रोक रहे थे. साइबराबाद पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नौकरी चले जाने के कारण वह मानसिक तनाव में थी. इस घटना के दौरान 26 जून 2025 को शंकरपल्ली–हैदराबाद रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित हो गया था.
साइबराबाद पुलिस ने सांप्रदायिक दावे का किया खंडन :
बूम ने थाना शंकरपल्ली, साइबराबाद पुलिस से भी संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला वोमिका सोनी है, जो हिंदू है. शंकरपल्ली पुलिस इंस्पेक्टर के. श्रीनिवास गौड ने बताया, "वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम नहीं है, उसका नाम वोमिका सोनी है. वह मानसिक रूप से परेशान है. इस घटना की जांच चल रही है, हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि महिला ने किस नशे/ड्रग का सेवन किया था.'