वाराणसी में निर्माणाधीन शौचालयों का वीडियो अयोध्या में राम मंदिर से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसम्बर 2023 में वाराणसी के उमराहा में मौजूद स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन के अवसर पर तैयारियों के समय का है. अयोध्या से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक स्थान पर कतारों में बने अस्थायी टॉयलेट्स का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम के लिए आम लोगों के लिए बनाये गए अस्थायी टॉयलेट्स का है. आगे कहा जा रहा है कि विशेष अतिथियों के लिए बेहतर प्रबंध किये गए लेकिन आम लोगों के लिए ऐसे खुल में शौच करने का प्रबंध किया गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसम्बर 2023 में वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर के उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान किये गए प्रबंध का है. अयोध्या में होने वाले राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की विभिन्न जानी-मानी हस्तियों को शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इसी सन्दर्भ में होने वाली लोगों की भीड़ के लिए किए गए प्रबंध का बताकर वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अयोध्या आने वाले अतिथियों के लिए व्यवस्था - खुले शौचालयों की दो कतारें, उनकी सामग्री को सीधे एक खुली गहरी खाई वाले शौचालय में डाला गया है...' (Arrangements for visitors to Ayodhya - two rows of open Indian toilets, directly splashing their contents into an open deep trench latrine...)
वीडियो को अयोध्या का बताते हुए फेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस वीडियो को अनेक यूज़र्स ने अयोध्या का बताकर पोस्ट किया है. यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई विडियोज सामने आये. 1 जनवरी 2024 को एक लोकल यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस वीडियो को बनारस (वाराणसी) के स्वर्वेद मंदिर का बताया गया है.
इससे मदद लेकरआगे हमने सम्बंधित कीवर्ड्स से और सर्च किया. अंकित प्रोमो नाम के एक यूट्यूब चैनल पर लम्बा वीडियो मिला जिसके अंत में वायरल वीडियो के समान दृश्य देखे जा सकते हैं. 13 दिसंबर 2023 को अपलोड इस वीडियो को वाराणसी के उमरहां, मुदली में सात मंजिला बने स्वर्वेद महामंदिर धाम का बताया गया है, जहां लोगों के रुकने के लिए इस प्रकार का अस्थायी इंतजाम किया गया था.
एक अन्य AMT नाम के यूट्यूब चैनल पर भी हमें 11 दिसंबर 2023 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो के भांति दृश्य देखे जा सकते हैं. 'उद्घाटन के लिए तैयार स्वर्वेद महामंदिर धाम' शीर्षक से मौजूद इस वीडियो में ब्लोगर ने बताया कि स्वर्वेद महामंदिर धाम का 18 दिसम्बर 2023 को पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन होने वाला है. 17 व 18 दिसंबर के दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए 25 हज़ार हवन कुंड तैयार किये गए हैं. इसी बाबत लोगों के ठहरने के लिए अस्थायी टेंट एवं अन्य प्रबंध किये गए हैं.
वीडियो में नज़र आ रही तैयारियों के साथ-साथ पीछे स्वर्वेद मंदिर को भी देखा जा सकता है. इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो में नज़र आ रहे दृश्य वाराणसी के ही हैं.
वीडियो के 11 मिनट के टाइमस्टाम्प पर वायरल विडीयो के समान कतारों में बनी अस्थायी टॉयलेट्स को देखा जा सकता है.
स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन को लेकर सर्च करने पर मालूम चला कि पीएम मोदी ने 18 दिसंबर 2023 को स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया था, जो वाराणसी के उमराहा इलाके में स्थित सात मंजिल का मंदिर है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस केंद्र का दौरा किया था जिसमें एक बार में 20,000 लोग बैठ सकते हैं.
अधिक स्पष्टता के लिए बूम ने स्वर्वेद महामंदिर धाम से भी संपर्क. उन्होंने बूम को पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल वीडियो वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम का ही है.
बूम इससे पहले भी स्वर्वेद मंदिर के हवन कुंडों का एक वीडियो जिसे अयोध्या में राम मंदिर से जोड़कर शेयर किया जा रहा था, को फैक्ट चेक कर चुका है.
अयोध्या में राम मंदिर के लिए BHEL त्रिची द्वारा घंटियां बनाने का भ्रामक दावा वायरल