RSS नेता का इफ्तार पार्टी में शामिल होने का वीडियो नागपुर हिंसा से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का वायरल वीडियो 15 मार्च 2025 को दिल्ली में आयोजित इफ्तार पार्टी का है. यह वीडियो नागपुर हिंसा से 2 दिन पहले का है.



सोशल मीडिया पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के दावे से वीडियो और इमेज वायरल हैं. वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि जिस रात नागपुर में दो समुदायों के बीच विवाद के बाद हिंसक घटनाएं हो रही थीं उस रात इंद्रेश कुमार इफ्तार पार्टी कर रहे थे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 15 मार्च 2025 की रात का है, जबकि नागपुर में सांप्रदायिक हिंसा की घटना 17 मार्च को हुई थी.
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने 17 मार्च को मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर नागपुर में विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर औरंगजेब का प्रतीकात्मक पुतला भी जलाया था.
इस प्रदर्शन के बाद नागपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. इस दौरान शहर में आगजनी, पथराव और पुलिस कर्मियों पर हमले जैसी घटनाएं हुईं. नागपुर पुलिस ने हिंसा की योजना बनाने के आरोप में 38 वर्षीय स्थानीय नेता फहीम शमीम खान को गिरफ्तार किया है.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जिस रात नागपुर में हिन्दुओं के घरों और गाड़ियों क़ो चिन्हित कर जलाया जा रहा था, उस रात आरएसएस के इंद्रेश कुमार मुल्लों के झूठे खजूर चाट रहे थे.'
फेसबुक पर भी इंद्रेश कुमार की इफ्तार पार्टी से संबंधित फोटो इसी दावे से वायरल हैं.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो में एएनआई के लोगो को देखा जा सकता है. इससे हिंट मिलने के बाद हमने यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड से वीडियो को सर्च किया. हमें एजेंसी द्वारा 16 मार्च 2025 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला.
15 मार्च को दिल्ली के कम्युनिटी सेंटर में इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ था. इसमें आरएसएस के इंद्रेश कुमार भी पहुंचे थे और उन्होंने इमाम उमर अहमद इलियासी का रोजा खुलवाया था. इमाम उमर अहमद इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख हैं.
इंद्रेश कुमार ने 16 मार्च को इफ्तार का निमंत्रण और इसमें शामिल होने की तस्वीरों को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी साझा किया था. इफ्तार पार्टी के दौरान उन्होंने अपने संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग 15 मार्च की शाम 6 बजकर 12 मिनट पर शेयर की थी.