Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • Fact Check: पीएम मोदी के यूक्रेन...
      फैक्ट चेक

      Fact Check: पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे से जोड़कर वायरल हुआ पुराना वीडियो

      बूम ने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत का वायरल वीडियो साल 2023 के अमेरिकी दौरे का है.

      By - Jagriti Trisha | 29 Aug 2024 11:39 AM
    • Listen to this Article
      Fact Check on PM Modi Viral VIdeo, PM Modi Ukraine Visit Claim

      सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत का पुराना वीडियो उनके हालिया यूक्रेन दौरे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इसके साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने दो देशों के बीच चल रहे युद्ध के दरमियान अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.

      बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो पिछले साल जून में पीएम मोदी द्वारा किए गए अमेरिकी दौरे का है.

      गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 21-22 अगस्त को पोलैंड के दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की. पोलैंड की यात्रा के बाद उन्होंने 23 अगस्त को यूक्रेन का रुख किया. वहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. यहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा की.

      यूक्रेन-रूस युद्ध और भारत

      मालूम हो कि फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. तब से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. अमेरिका ने रूस की आलोचना करते हुए कई प्रतिबंध लगाए थे लेकिन भारत ने प्रतिबंध के बावजूद रूस से तेल खरीदना जा रखा था.

      इससे पहले पीएम मोदी ने जुलाई 2024 में रूस का दौरा भी किया था और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. इस दौरान कीव और वाशिंगटन ने मुलाकात के समय की आलोचना की थी.

      इस क्रम में अब प्रधानमंत्री के यूक्रेन दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरे के बाद एकबार फिर राष्ट्रपति पुतिन से बात कर स्थायी समाधान पर चर्चा की.

      वायरल वीडियो में क्या है?

      वायरल वीडियो में एयरपोर्ट पर एक काफिला पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी में है. इसके बाद पीएम मोदी विमान से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते देखे जा सकते हैं. फिर पीएम स्वागत के लिए उमड़ी जनता से हाथ मिलाते नजर आते हैं. भीड़ में खड़े लोगों के हाथ में भारतीय तिरंगा भी मौजूद है.

      फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पूरा वीडियो देखो अगर सीना चौड़ा ना हो जाए तो कहना. मोदी के गाड़ी से उतरने से पहले कैसे ब्लैक कमांडोस ने फील्ड सजाई है. विश्व के किसी भी देश के नेता की छाती में इतना दम जहां दो देशों के बीच युद्ध चल रहा हो और वहां खुले में जाकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार कर सकें. #NarendraModi #ukrainian.'


      पोस्ट का आर्काइव लिंक.

      वहीं एक्स पर यूट्यूबर और भाजपा से जुड़े मनीष कश्यप ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे पोलैंड दौरे का बताया.


      पोस्ट का आर्काइव लिंक.

      यह भी पढ़ें -भारत द्वारा मालदीव के 28 आइलैंड खरीदे जाने का गलत दावा वायरल



      फैक्ट चेक

      वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स पर 17 जुलाई 2023 का पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला, जिसका मतलब था कि वीडियो पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के पहले से ऑनलाइन मौजूद है.



      वायरल वीडियो पीएम मोदी के अमेरिकी 'स्टेट विजिट' का है

      हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते फीचर इमेज के साथ सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट मिली. 21 जून 2023 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर थे. इस दौरान न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर उतरते ही उनके स्वागत में भारतीय मूल के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.



      21 जून 2023 के जनसत्ता, न्यूज 18, आजतक और एनडीटीवी की रिपोर्ट में भी मिलते-जुलते विजुअल्स के साथ इससे संबंधित खबरें देखी जा सकती हैं.


      इन सभी रिपोर्ट्स में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा (स्टेट विजिट) के पहले चरण में 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने हाथों में भारतीय तिरंगा लेकर उनका स्वागत किया.

      पीएम मोदी के एक्स पर भी इस यात्रा से संबंधित तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

      पीएम मोदी के इस तीन दिन के दौरे में अमेरिका ने उनका जोरदार स्वागत किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया और जो बाइडन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था. इस यात्रा में उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जैसे कई हस्तियों से भी मुलाकात की. इसके अलावा स्टेट डिनर का आयोजन किया गया था, जिसमें मुकेश अंबानी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई समेत कई महत्वपूर्ण लोगों ने भी शिरकत की थी.

      ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे पीएम

      पुष्टि के लिए हमने पीएम मोदी की पोलैंड और यूक्रेन यात्रा से संबंधित खबरें भी देखीं. पीएम मोदी द्वारा एक्स पर पोलैंड में उतरने की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. हमने पाया कि इसमें उनकी जैकेट का रंग काला है जबकि वायरल वीडियो में उन्होंने नीले रंग की जैकेट पहन रखी है.

      नीचे वायरल वीडियो यानी 2023 के अमेरिकी दौरे की तस्वीर की तुलना पोलैंड के दौरे की तस्वीर से की गई है.



      इसके आलवा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन-रूस में छिड़ी जंग के बाद से वहां के सारे एयरपोर्ट बंद हैं. जिसकी वजह से पीएम मोदी ने पोलैंड से यूक्रेन तक की यात्रा प्लेन से नहीं बल्कि विशेष ट्रेन 'रेल फोर्स वन' के जरिए की और यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. इससे स्पष्ट था कि एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत का वीडियो यूक्रेन का नहीं है.

      Tags

      Prime Minister Narendra ModiUkraine russia warPM Modi Ukraine VisitFact Check
      Read Full Article
      Claim :   पीएम मोदी का यह वीडियो उनके हालिया यूक्रेन दौरे का है.
      Claimed By :  Social Media Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!