CM योगी का खुद को और PM मोदी को लुटेरा बताने वाला यह वीडियो एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. मूल वीडियो में वे कांग्रेस और सपा के लिए कह रहे हैं कि ‘एक देश को लूट रही है और दूसरी प्रदेश को लूट रही है.'
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक एडिटेड वीडियो वायरल है. इस विडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री, खुद को और प्रधानमंत्री मोदी को लुटेरा कह रहे हैं.
वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री योगी कहते नजर आ रहे हैं कि "एक ने देश को लुटवाया है दुसरे ने प्रदेश को लूटा है. एक बड़ा लुटेरा, एक छोटा लुटेरा है. साथ इसलिए हैं कि जिससे नाव डूबेगी तो साथ डूबेगी."
बूम ने अपनी जांच में पाया कि ये वीडियो क्लिप्ड है. मूल वीडियो को एडिट कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. मूल वीडियो में मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टी, कांग्रेस और अखिलेश यादव के लिए यह बयान दे रहे हैं. वे कांग्रेस और सपा के लिए कह रहे हैं कि ‘एक देश को लूट रही है और दूसरी प्रदेश को लूट रही है.'
सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए वीडियो को शेयर किया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि इसी साल लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर इंटरनेट पर हर पार्टी विशेष के समर्थक आए दिन अपनी पार्टी के पक्ष और विपक्ष में इस तरह के एडिटेड और भ्रमित करने वाले वीडियोज तथा तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में यह वीडियो भी वायरल है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "योगी जी ने पहली बार सच बोला कि योगी और मोदी हम दोनों लुटेरा हैं. एक देश को लूटे और हम प्रदेश लूटे."
फैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से देखा, वीडियो से साफ था कि यह पूरा वीडियो नहीं है. हमने वीडियो में देखा कि माइक एबीपी न्यूज का है, जिसका मतलब था कि मुख्यमंत्री योगी का यह वीडियो एबीपी न्यूज के साथ किसी इंटरव्यू के दौरान का है. एबीपी के माइक पर उसका पुराना लोगो था, जिससे हमें अंदेशा हुआ कि वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है.
मूल वीडियो को ढूंढने के लिए हमने एबीपी के ऑफिसियल यूट्यूब हैंडल को खंगालना शुरू किया. इससे हमें उनके यूट्यूब हैंडल पर 25 फरवरी 2017 का अपलोड किया हुआ यह मूल वीडियो मिला.
16 मिनट 9 सेकेंड के इस मूल वीडियो में 15 मिनट के बाद पत्रकार के यह पूछने पर कि 'आपके पास ऑप्शन हैं अखिलेश यादव और मायवती. इन दोनों में आप किसे बेहतर मानते हैं.' इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि 'एक ही थैले के दोनों चट्टे-बट्टे हैं.'
पत्रकार के आगे पूछने पर कि 'अगर मैं आपको ऑप्शन दूं कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव. इन दोनों में कौन बेहतर हैं.' जवाब में मुख्यमंत्री कहते हैं, 'एक ने देश को लूटवाया है और एक ने प्रदेश को लूटा है. तो एक बड़ा लुटेरा और एक छोटा लुटेरा है.'
पत्रकार के ये कहने पर कि नहीं, 'अब तो दोनों साथ में हैं.' योगी आदित्यनाथ कहते हैं, 'इसलिए तो, साथ इसलिए हैं जिससे नाव डूबेगी तो साथ में डूबेंगे.'
मूल वीडियो को देखने से पता चलता है कि मुख्यमंत्री योगी ने एबीपी न्यूज के पत्रकार पंकज झा से इंटरव्यू के दौरान ये बाते कही थीं.
इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री योगी ने खुद को और प्रधानमंत्री मोदी को लुटेरा नहीं कहा. उन्होंने 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान विपक्षी दलों को लेकर ये बयान दिए थे.