राजस्थान में हत्या के आरोपियों का रेंगने का वीडियो यूपी का बताकर वायरल
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के भरतपुर में अजय झामरी हत्याकांड के आरोपियों का है.
इसी तरह फेसबुक पर भी यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सेहाब, अफजल, फैजल.. इन तीनों मुस्लिम लड़कों ने उत्तर प्रदेश में साइकिल चला रही एक हिंदू लड़की को खींच लिया. बाकी दो ने लड़की को बाइक से टक्कर मार दी और भाग गए. इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही योगी जी ने उनके पैरों में गोलियां डाल दी. इलाज कराया और व्हीलचेयर दिए बिना जेल भेज दिया.'
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो यूपी नहीं, राजस्थान का है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को यूपी में लड़की से छेड़छाड़ के आरोपियों का बताया जा रहा है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो राजस्थान का है.
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के इनविड टूल से कीफ्रेम लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें डॉ. मोनिका लंगेह नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर का 23 सितंबर 2023 को किया गया एक पोस्ट मिला.
इस पोस्ट में इसी दावे के साथ वायरल वीडियो शेयर किया गया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, 'इन अपराधियों शहबाज, अरबाज और फैजल ने साइकिल पर सवार एक लड़की का दुपट्टा खींचा और वह गिर गई. इतने में दूसरी बाइक ने उसे रौंद दिया. आखिरकार उसकी मौके पर मौत हो गई. अब इनकी हालत देखिए. योगी है तो मुमकिन है.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
हालांकि पोस्ट के कमेंट सेक्शन में असम प्रदेश यूथ कांग्रेस समेत कई यूजर ने इसे राजस्थान के भरतपुर में अजय झामरी हत्याकांड के आरोपियों का बताया था.
यहां से मदद लेकर हमने संबंधित कीवर्ड के साथ गूगल पर चेक किया. इस दौरान हमें First India News नाम के यूट्यूब चैनल पर 18 सितंबर 2023 को अपलोड की गई न्यूज रिपोर्ट मिली.
इसमें बताया कि राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकांड में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. बदमाशों के पैर में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें जमीन पर रेंग-रेंगकर चलना पड़ा.
हमें ईटीवी भारत की 6 सितंबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली जिसमें पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने के बारे में बताया गया. रिपोर्ट के अनुसार, तीनों आरोपियों के नाम तेजवीर, युवराज और बंटी है जो हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकांड में वांछित थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की 7 सितंबर 2023 की रिपोर्ट में बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई जिसके चलते डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) इंस्पेक्टर मुकेश को उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें आरोपी घायल हो गए. इनकी पहचान तेजवीर, युवराज और रिंकू के रूप में हुई है.
यूपी में छेड़खानी के बाद छात्रा की हुई थी मौत
वहीं बूम ने वायरल वीडियो के कैप्शन से संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च किया तो 16 सितबंर 2023 को अमर उजाला की रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया कि यूपी के अंबेडकरनगर जिले के टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार सगे भाइयों ने छेड़खानी की. इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई जिसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई.
आज तक की 17 सितंबर 2023 की रिपोर्ट में बताया गया कि छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी जबकि तीसरे आरोपी का भागते वक्त पैर टूट गया.
इससे पहले पिछले साल भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल था. तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था.