फैक्ट चेक: बाढ़ग्रस्त पंजाब में अमेरिकी डॉलर मिलने के दावे के पीछे का सच
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और जुलाई 2025 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका पंजाब की बाढ़ से कोई संबंध नहीं है.

पंजाब में बाढ़ से बने गंभीर हालातों के बीच अमेरिकी डॉलर की नोटों की गड्डी मिलने के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर कह रहे हैं कि एक परिवार ने अपनी जमीन में अमेरिकी डॉलर गाड़ रखे थे जो बाढ़ आने की वजह से बर्बाद हो गए.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और जुलाई 2025 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका पंजाब की बाढ़ से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि पंजाब में भारी बारिश के कारण सभी 23 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया है. राज्य के 12 जिलों में करीब 3,75,000 एकड़ खेती पानी में डूब गई है और अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है. सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
वायरल वीडियो में एक शख्स की आवाज सुनाई दे रही कि यह अमेरिका के डॉलर हैं, जो पंजाब में मिट्टी में दबे मिले हैं. भगवान के प्रकोप के आगे सब कुछ खत्म है.
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पंजाब में एक परिवार ने अपनी जमीन में अमेरिकी डॉलर गाड़ रखे थे, जो अब बाढ़ के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. इतना डॉलर कहां से और कैसे आया होगा?’ फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला ?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Galaxy Restore नाम के एक फेसबुक पेज पर 29 जुलाई 2025 को शेयर किया गया यह मूल वीडियो मिला.
हमने इस फेसबुक पेज को देखा तो पाया कि इसके अबाउट सेक्शन में थाइलैंड का एड्रेस लिखा है और वहां के कंट्री कोड का एक मोबाइल नंबर भी मौजूद है.
Galaxy Restore फेसबुक पेज के बारे में अधिक सर्च करने पर हमें इसका टिकटॉक अकाउंट और यूट्यूब अकाउंट भी मिला. इसके टिकटॉक अकाउंट और यूट्यूब अकाउंट पर इस तरह के कई अन्य वीडियो भी हैं, जिनमें कूढ़ा-कचरा के ढेर या मिट्टी में दबी नोटों की गड्डी, मोबाइल फोन, पर्स, गोल्ड जूलरी और अन्य कीमती सामान को मिलते हुए दिखाया गया है.
इन्हें देखने से पता चलता है कि यह सभी वीडियो स्क्रिप्टेड हैं. हमें इसके टिकटॉक अकाउंट पर यह वायरल वीडियो भी मिला, इसमें अमेरिका की लॉस एंजेलिस की लोकेशन को टैग किया था.
इसके अलावा हमने पाया कि टिकटॉक और फेसबुक पर शेयर की गई वीडियो में अंग्रेजी बोलती महिला की आवाज है, इससे पता चलता है कि वायरल वीडियो में ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
हालांकि हम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन की पुष्टि नहीं कर सके, जिससे निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वीडियो कहां रिकॉर्ड हुआ है. लेकिन हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वीडियो पंजाब बाढ़ से जुड़ा नहीं है और इंटरनेट पर जुलाई 2025 से उपलब्ध है.
इसके अलावा हमने पंजाब में बाढ़ के दौरान अमेरिकी डॉलर मिलने से संबंधित मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं, लेकिन हमें कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो.


