यूपी की पुरानी तस्वीर महाराष्ट्र निकाय चुनाव से जोड़कर गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है. इसे एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर राजेश कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 1 जून को क्लिक किया था.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें मुस्लिम समुदाय की महिलाएं और पुरुष लंबी कतारों में खड़े हैं. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में उद्धव और राज ठाकरे को वोट देने के लिए मुसलमानों की लंबी लाइन लगी हुई थी और यह तस्वीर मुंबई में लगभग शाम 4 बजे खींची गई थी.
बूम ने जांच में पाया कि यह तस्वीर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान की उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है. इसे इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर राजेश कुमार सिंह ने 1 जून 2024 को क्लिक किया था. इसका महाराष्ट्र के निकाय चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि 15 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र की मुंबई महानगरपालिका के 227 वार्ड के लिए चुनाव हुए थे, जिसके परिणाम 16 जनवरी 2026 को आए थे. इसमें बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन ने 118 सीटें हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं उद्धव गुट वाली शिवसेना, राजठाकरे वाली मनसे और एनसीपी ने 72, और कांग्रेस पार्टी ने 24 और अन्य ने 13 सीटें हासिल कीं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल दावा?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में हिंदू इलाकों में मतदान का प्रतिशत कम रहा. यह तस्वीर मुंबई में शाम करीब 4 बजे खींची गई थी. जनाब उद्धव और राज ठाकरे के लिए वोट डालने के लिए लंबी कतार लगी थी. उन्हें अपने वोट की ताकत का पता है, हिंदुओं को नहीं.’
इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है. इस तस्वीर को एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर राजेश कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव के दौरान 1 जून 2024 को क्लिक किया था.
वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें यह तस्वीर अल जजीरा के 5 जून 2024 के एक आर्टिकल और सीबीसी न्यूज के 4 जून 2024 के एक आर्टिकल में मिली.
इन दोनों ही आर्टिकल में इस तस्वीर के लिए इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर राजेश कुमार सिंह को क्रेडिट दिया गया था.
एसोसिएटेड प्रेस ने इस तस्वीर को राजेश कुमार सिंह को क्रेडिट देते हुए 1 जून 2024 को अपनी वेबसाइट पर शेयर किया था.
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘1 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान की वाराणसी की तस्वीर जिसमें मुस्लिम मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हैं.'
आपको बता दें कि 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए थे.


