Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • सपा नेता कमाल अख्तर की पिटाई के...
फैक्ट चेक

सपा नेता कमाल अख्तर की पिटाई के दावे से गलत वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2011 में सपा के ही दूसरे नेता राजा चतुर्वेदी के साथ हुई पुलिस लाठीचार्ज का है.

By - Rohit Kumar |
Published -  1 Oct 2024 7:05 PM IST
  • Listen to this Article
    raja Chaturvedi video shared as up police beating SP leader Kamal Akhtar false claim
    CLAIMसमाजवादी पार्टी के नेता कमाल अख्तर उत्तर प्रदेश के शासन-प्रशासन को धमकी दे रहे थे. योगी की यूपी पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी.
    FACT CHECKबूम ने अपनी जांच में पाया कि पुलिस की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो 2011 में यूपी में बसपा सरकार के दौरान सपा नेता राजा चतुर्वेदी के साथ हुई पिटाई का है.

    समाजवादी पार्टी के नेता कमाल अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि वह उत्तर प्रदेश के शासन-प्रशासन को धमकी दे रहे थे इसलिए यूपी पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप हैं. पहली क्लिप में कमाल अख्तर हैं जो विवादित बयान दे रहे हैं, जबकि दूसरी क्लिप में सपा के दूसरे नेता राजा चतुर्वेदी नजर आ रहे हैं जिनपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

    वायरल वीडियो में कमाल अख्तर कहते हैं कि "इस उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, सीओ, कोतवाल पैदा नहीं हुआ जो कमाल अख्तर उसको फोन करे और वह मना कर दे."

    एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अल्लाह तौबा-तौबा. अल्लाह ने माफ नहीं किया. समाजवाद पार्टी के नेता कमाल अख्तर उत्तर प्रदेश के शासन-प्रशासन को धमकी दे रहा था. उतर प्रदेश की पुलिस ने तुरन्त उसको उसकी औकात दिखा दी. जय हो योगी आदित्यनाथ जी.'

    _अल्लाह तौबा-तौबा... अल्लाह ने माफ़ नहीं किया!
    समाजवाद पार्टी के नेता "कमाल अख्तर" उत्तर प्रदेश के *शासन-प्रशासन* को धमकी दे रहा था!_
    उतर प्रदेश की पुलिस ने तुरन्त उसको_
    उसकी औकात दिखा दी!_
    जय हो योगी आदित्यनाथ जी!*_ pic.twitter.com/bK6nqwcSRP

    — बकरी वाले मौलाना (बकरी न्यूज़) (@rajasolank71070) September 22, 2024

    (आर्काइव लिंक)

    फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई आईएएस, आईपीएस, पीसीएस आज तक ऐसा नहीं है जो कमाल अख्तर समाजवादी पर हाथ लगा दें और पुलिस ने बिना डी जे भांगड़ा करवा दिया. जय हो योगी आदित्यनाथ जी!'


    फैक्ट चेक

    कमाल अख्तर की पहली वीडियो क्लिप 2021 है

    बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल वीडियो की पहली क्लिप (जिसमें कमाल अख्तर को विवादित बयान देते हुए दिखाया गया है) को गूगल लेंस से सर्च किया को पाया कि कमाल अख्तर की यह वीडियो क्लिप 2021 की है.

    हमें एबीपी न्यूज पर 9 अप्रैल 2021 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह बयान यूपी के अमरोहा में पंचायती चुनाव को लेकर हो रही एक सभा के दौरान दिया था.


    पुलिस द्वारा पिटाई वाली वायरल वीडियो की दूसरी क्लिप सपा नेता राजा चतुर्वेदी की है

    हमने वायरल वीडियो की दूसरी क्लिप (जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा पीटते हुए दिखाया गया है) की पड़ताल के लिए गूगल लेंस पर सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो पहले भी कई बार (2018 2020) में भी अलग-अलग दावों से वायरल रहा है.

    इसी से संकेत लेते हुए फेसबुक पर एडवांस सर्च करने पर हमें कुछ यूजर की फेसबुक पोस्ट मिलीं, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो क्लिप सपा नेता राजा चतुर्वेदी से संबंधित है, जब 2011 में बसपा सरकार के राज में विरोध प्रदर्शन के दौरान विधानभवन के बाहर उन पर लाठीचार्ज हुआ था.

    आगे सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर भी 25 अप्रैल 2011 को शेयर की गई यह वीडियो क्लिप भी मिली. वीडियो का शीर्षक है, "SAMAJWADI PARTY LEADER RAJA CHATURVEDI 21 FEB 2011 AT VIDHAN SABHA U.P."



    हमने राजा चतुर्वेदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला तो पाया कि उन्होंने 2019 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया था. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "21 फरवरी 2011 की रात्रि 12 बजे बजट सत्र के अन्तिम दिन, विधेयक बिल के विरोध प्रदर्शन के दौरान".



    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2007 से 2012 के बीच उत्तर प्रदेश में मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार थी.

    कौन हैं कमाल अख्तर?

    सपा के प्रमुख मुस्लिम चेहरों में से एक कमाल अख्तर यूपी विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक हैं. वह दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार में पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं.

    Tags

    Samajwadi PartyOld videoFalse claimFact Check
    Read Full Article
    Claim :   सपा नेता कमाल अख्तर यूपी के शासन-प्रशासन को धमकी दे रहे थे इसलिए यूपी पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!