यूपी के मैनपुरी का पुराना वीडियो पंचायत चुनाव से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि इस घटना का यूपी के पंचायत चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और न ही ये महिला नामांकन करने जा रही थी.
उत्तर प्रदेश में इस समय पंचायत चुनाव ज़ोरों से चल रहे हैं. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में चुनावों के दौरान हिंसा और बवाल की खबरें लगातार मीडिया में आ रही थीं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसे पूर्व सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा ये है कि पंचायत चुनाव में मारपीट और हिंसा की रवायत अकेले भारतीय जनता पार्टी की नहीं बल्कि सपा सरकार में भी प्रत्याशियों के साथ मारपीट और जानलेवा हमले हुए हैं.
वायरल तस्वीर में एक महिला बहुत बुरी तरह घायल दिख रही है जिसके सिर पर कोई गंभीर चोट लगी है और काफ़ी खून बह रहा है. तस्वीर किसी भीड़भाड़ वाली जगह की लग रही है.
COVID 19: क्या है Kappa वेरिएंट, जानिए इससे जुड़ी 10 ज़रूरी बातें
इस फ़ोटो को फ़ेसबुक पर हर्षित शुक्ला नाम के यूज़र ने शेयर किया और कैप्शन दिया 'याद है कि भुल गये ? ये था समाजवादी पार्टी का गुंडाराज उस समय यूपी में जंगलराज था 2016 की ये घटना #मैनपुरी ज़िले की है, इसका जुर्म इतना था कि इसने ब्लाक प्रमुख चुनाव का नामांकन का फ़ार्म ले लिया था भरी सड़क पर एक मामूली से समाजवादी पार्टी नेता ने इस ब्राह्मण लड़की को पीटा था इतिहास दोहराया जा रहा है'.
फ़ेसबुक पर एक और यूज़र ने इसे बिल्कुल इसी कैप्शन के साथ शेयर किया.
उत्तर प्रदेश के लोदीपुर से जोड़कर वायरल इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है
फ़ेसबुक पर ये तस्वीर इसी दावे के साथ ख़ूब वायरल है कि 'यूपी में 2016 में पंचायत चुनाव के दौरान एक ब्राम्हण लड़की को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसलिये मारा क्योंकि उसने ब्लॉक प्रमुख का नामांकन भरा था'
फ़ैक्ट चेक
हमने सबसे पहले इस फ़ोटो की सच्चाई जानने के लिये इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें पता चला कि फ़ोटो का पंचायत इलेक्शन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कोई लेना देना नहीं है.
फ़ोटो 2016 की है और मैनपुरी की ही है लेकिन मामला कुछ और है. पत्रिका न्यूज़ की एक ख़बर के मुताबिक़ मैनपुरी के किशनी बाज़ार में पीड़ित महिला अपने पति के साथ बाज़ार गई थी जहां उसके साथ इलाक़े के ही कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसकी लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई भी की.
बॉलीवुड को इस्लाम के प्रचार का अड्डा बताकर शेयर की गई यह तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है
The Quint की खबर के मुताबिक़ महिला एक बच्चे की माँ भी है. महिला को बुरी तरह चोटिल करने के बाद आरोपी भाग गये जिन्हें बाद में पुलिस ने एफ़आइआर दर्ज कर गिरफ़्तार किया.
घटना का वीडियो उस समय ख़ूब वायरल हुआ था. इस घटना का यूपी के पंचायत चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और न ही ये महिला ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी का नामांकन करने जा रही थी.