इटावा में महिला को बर्बर तरीके से पीटे जाने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा सांप्रदायिक दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. वीडियो में दिख रहे महिला और पुरुष पति-पत्नी हैं और दोनों ही हिंदू हैं.
सोशल मीडिया पर एक महिला की बर्बर तरीके से पिटाई का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि “इस हिंदू महिला ने अपने मुस्लिम प्रेमी के लिए अपने पिता को छोड़ दिया और अब वही मुस्लिम युवक उसकी पिटाई कर रहा है”.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. यह घटना उत्तरप्रदेश के इटावा की है, जहां शिवम यादव नाम के एक शख्स ने पारिवारिक कलह के कारण अपनी पत्नी ज्योति यादव की पिटाई की थी.
वायरल वीडियो करीब 21 सेकेंड का है, इसमें विचलित करने वाले दृश्य मौजूद हैं. वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला को बर्बर तरीके से डंडे से पीटता है. साथ ही वह उसे चारपाई पर भी पटक देता है. इस दौरान महिला चीखते चिल्लाते हुए छोड़ने की गुहार लगाती है, लेकिन उस व्यक्ति पर कोई असर नहीं होता है.
वीडियो को फ़ेसबुक पर सांप्रदायिक दावे वाले लंबे कैप्शन के साथ साझा किया गया है. कैप्शन में लिखा हुआ है, “जिस पापा को लात मार कर आ गई थी, आज उस पापा को याद कर रही है। कुछ दिन पहले इसको ट्विटर पर बहुत से लोगों ने समझाया था, तो बोली तुम नफरती हो हिंदू मुस्लिम करते हो । अब यह अपने अब्दुल के साथ सेक्युलरिज्म इंजॉय कर रही हैं, गौर से देखिए, बच्चों को दिखाइए और आगे फॉरवर्ड कीजिए”.
फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो से जुड़े अन्य पोस्ट आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
बूम को यह वीडियो व्हाट्सएप टिपलाइन 7700906588 पर भी प्राप्त हुई है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स से सर्च किया तो हमें ट्विटर पर यह वीडियो मिला, जिसे 6 जून को शेयर किया गया था. ट्वीट करने वाले यूज़र ने इस वीडियो को उत्तरप्रदेश के इटावा का बताया था. इटावा पुलिस ने भी इस वीडियो पर रिप्लाई किया था.
इटावा पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, “प्रकरण के संबंध में थाना बकेवर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है.”
इसके बाद हमने प्राप्त जानकारियों के आधार गूगल सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े कुछ दृश्य भी मौजूद थे.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बकेवर थाना इलाके की है, जहां शिवम यादव नाम के एक शख्स ने पारिवारिक कलह के कारण अपनी पत्नी ज्योति यादव को बर्बर तरीके से पिटाई की थी. पिटाई से पीड़िता की हालत काफ़ी बिगड़ गई थी. जब इसकी सूचना पीड़िता की मां को मिली तो वह उसे लेकर बकेवर पुलिस थाने ले आई. पुलिस ने शुरूआती उपचार के लिए उसे सरकारी अस्पताल भेजा, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से परिवार वाले उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि पीड़िता की मां मुन्नी यादव ने इस मामले में महिला के पति शिवम यादव और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया था. साथ ही रिपोर्ट में पीड़िता की मां के हवाले से यह भी बताया गया था कि उनकी बेटी की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व बकेवर थाना क्षेत्र के ही नहारिया ग्राम के अवदेश यादव के पुत्र शिवम यादव से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. मुन्नी यादव ने अपने दामाद पर यह भी आरोप लगाया था कि उसने दहेज़ को लेकर पहले भी उसके बेटी के साथ मारपीट की है.
इसी दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर भी 3 जून 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी उक्त युवक और महिला को पति-पत्नी बताते हुए उनके नाम शिवम यादव और ज्योति यादव बताए गए थे. साथ ही रिपोर्ट में वही सब जानकारी मौजूद थी, जो दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में है.
हमारी अभी तक की जांच में यह साफ़ हो गया कि इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक दृष्टिकोण नहीं हैं. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम शिवम यादव है, जिसने अपनी पत्नी ज्योति यादव की बर्बर तरीके से पिटाई की थी.
क्या शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट ने हज के लिए दिए 35 करोड़ रुपये ? फ़ैक्ट चेक