पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक से जोड़कर असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना से जोड़कर वायरल एक वीडियो कराची के मीर चकर क्षेत्र में लगी आग की घटना से संबंधित है वहीं दूसरा वीडियो बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 2022 में किए गए आईईडी हमले से संबंधित है.



सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की घटना से जोड़कर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा हाईजैक की गई ट्रेन भीषण आग की चपेट में है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दोनों ही वायरल वीडियो पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की हालिया घटना से संबंधित नहीं हैं. एक वीडियो कराची के मीर चकर, गुलशन -ए-मयमार क्षेत्र में आग लगने की घटना का है और दूसरा वीडियो जनवरी 2022 में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा ट्रेन पर किए गए आईईडी हमले का है.
11 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. यह हाईजैक बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ में हुआ है. पाकिस्तान की सरकार की तरफ से यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी एक उग्रवादी संगठन है, जो बलूचिस्तान को पाकिस्तान से स्वतंत्र किए जाने की मांग के साथ लड़ रहा है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'दुनिया में संभवतः किसी ट्रेन हाईजैक की यह पहली घटना है. पाकिस्तान में जो न हो जाए, वो कम है. बलूचिस्तान लड़ाकों ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया है. पाकिस्तान के एक तरफ तालिबान लड़ाके तो दूसरी तरफ बलूच विद्रोही.'

एक यूजर ने एक अन्य वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'दुनिया में संभवत: किसी ट्रेन हाईजैक की यह पहली घटना है. सच ही कहा है किसी ने कि जैसा बोओगे, वैसा ही पाओगे. वैसे आतंकवाद का असली जवाब उससे बड़ा आतंकवाद होता है.

न्यूज पोर्टल Money Control ने भी वायरल वीडियो के विजुअल के साथ पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक से जुड़ी खबर को चलाया है.
फैक्ट चेक
वीडियो 1 - कराची सुपर हाइवे पर होटल में आग की घटना का है वीडियो
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया.सर्च के दौरान हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल को देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह कराची के मीर चकर इलाके में लगी आग का वीडियो है.
हिंट मिलने के बाद हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें पाकिस्तान के मीडिया संस्थान Pakistan Observer के फेसबुक पेज पर 10 मार्च को अपलोड किया गया वायरल वीडियो के विजुअल वाला वीडियो मिला. मीडिया संस्थान के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दृश्य 10 मार्च 2025 को कराची के मीर चकर, गुलशन-ए-मयमार क्षेत्र में लगी भीषण आग का है.
आगे जांच में हमें यूट्यूब पर आग लगने की इस घटना से संबंधित वीडियो रिपोर्ट भी मिली. पाकिस्तान आधारित ARY News की रिपोर्ट के अनुसार, 10 मार्च 2025 को कराची सुपर हाइवे पर मीर चकर के पास होटल एवं गोदाम में आग लग गई थी.
वीडियो 2 -बीएलए के 2022 हमले का है वीडियो
वायरल वीडियो में दाएं कोने पर ऊपर की ओर हमें BLA का लोगो दिखाई दिया. इसके बाद हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'BLA releases train attack video' कीवर्ड से सर्च किया. सर्च के दौरान हमें 15 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.
गूगल पर संबंधित की-वर्ड से सर्च करने पर हमें 18 जनवरी 2022 को प्रकाशित वायरल वीडियो से संबंधित खबर भी मिली. रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने 18 जनवरी 2022 को यह वीडियो जारी किया था. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उन्होंने बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के जवानों से भरी ट्रेन पर आईईडी हमला किया था.
बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने 11 मार्च 2025 के ट्रेन हाईजैक का वीडियो भी रिलीज कर दिया है.