Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक से जोड़कर...
फैक्ट चेक

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक से जोड़कर असंबंधित वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना से जोड़कर वायरल एक वीडियो कराची के मीर चकर क्षेत्र में लगी आग की घटना से संबंधित है वहीं दूसरा वीडियो बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 2022 में किए गए आईईडी हमले से संबंधित है.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  12 March 2025 7:55 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact Check : Viral video claimed with train hijack in Pakistan
    CLAIMवायरल वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हालिया ट्रेन हाइजैक की घटना के हैं.
    FACT CHECKबलूचिस्तान में हालिया ट्रेन हाइजैक की घटना के दावे से वायरल एक वीडियो कराची के मीर चकर क्षेत्र में लगी आग की घटना से संबंधित है वहीं दूसरा वीडियो बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 2022 में किए गए हमले से संबंधित है.

    सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की घटना से जोड़कर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा हाईजैक की गई ट्रेन भीषण आग की चपेट में है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि दोनों ही वायरल वीडियो पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की हालिया घटना से संबंधित नहीं हैं. एक वीडियो कराची के मीर चकर, गुलशन -ए-मयमार क्षेत्र में आग लगने की घटना का है और दूसरा वीडियो जनवरी 2022 में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा ट्रेन पर किए गए आईईडी हमले का है.

    11 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. यह हाईजैक बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ में हुआ है. पाकिस्तान की सरकार की तरफ से यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी एक उग्रवादी संगठन है, जो बलूचिस्तान को पाकिस्तान से स्वतंत्र किए जाने की मांग के साथ लड़ रहा है.

    फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'दुनिया में संभवतः किसी ट्रेन हाईजैक की यह पहली घटना है. पाकिस्तान में जो न हो जाए, वो कम है. बलूचिस्तान लड़ाकों ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया है. पाकिस्तान के एक तरफ तालिबान लड़ाके तो दूसरी तरफ बलूच विद्रोही.'



    आर्काइव लिंक

    एक यूजर ने एक अन्य वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'दुनिया में संभवत: किसी ट्रेन हाईजैक की यह पहली घटना है. सच ही कहा है किसी ने कि जैसा बोओगे, वैसा ही पाओगे. वैसे आतंकवाद का असली जवाब उससे बड़ा आतंकवाद होता है.


    आर्काइव लिंक

    न्यूज पोर्टल Money Control ने भी वायरल वीडियो के विजुअल के साथ पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक से जुड़ी खबर को चलाया है.

    फैक्ट चेक

    वीडियो 1 - कराची सुपर हाइवे पर होटल में आग की घटना का है वीडियो

    वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया.सर्च के दौरान हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल को देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह कराची के मीर चकर इलाके में लगी आग का वीडियो है.

    हिंट मिलने के बाद हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें पाकिस्तान के मीडिया संस्थान Pakistan Observer के फेसबुक पेज पर 10 मार्च को अपलोड किया गया वायरल वीडियो के विजुअल वाला वीडियो मिला. मीडिया संस्थान के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दृश्य 10 मार्च 2025 को कराची के मीर चकर, गुलशन-ए-मयमार क्षेत्र में लगी भीषण आग का है.



    आगे जांच में हमें यूट्यूब पर आग लगने की इस घटना से संबंधित वीडियो रिपोर्ट भी मिली. पाकिस्तान आधारित ARY News की रिपोर्ट के अनुसार, 10 मार्च 2025 को कराची सुपर हाइवे पर मीर चकर के पास होटल एवं गोदाम में आग लग गई थी.

    वीडियो 2 -बीएलए के 2022 हमले का है वीडियो

    वायरल वीडियो में दाएं कोने पर ऊपर की ओर हमें BLA का लोगो दिखाई दिया. इसके बाद हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'BLA releases train attack video' कीवर्ड से सर्च किया. सर्च के दौरान हमें 15 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.


    The #balochliberationarmy has apparently attacked a train carrying Pakistani soldiers .
    Video via @LevinaNeythiri pic.twitter.com/ox0rNb412d

    — Ninjamonkey 🇮🇳 (@Aryan_warlord) April 15, 2022

    गूगल पर संबंधित की-वर्ड से सर्च करने पर हमें 18 जनवरी 2022 को प्रकाशित वायरल वीडियो से संबंधित खबर भी मिली. रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने 18 जनवरी 2022 को यह वीडियो जारी किया था. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उन्होंने बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के जवानों से भरी ट्रेन पर आईईडी हमला किया था.

    बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने 11 मार्च 2025 के ट्रेन हाईजैक का वीडियो भी रिलीज कर दिया है.

    Tags

    Pakistan NewsPakistanViral Clipbalochistan
    Read Full Article
    Claim :   यह दो वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हालिया ट्रेन हाइजैक की घटना के हैं.
    Claimed By :  Facebook and X users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!