उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 17 मई 2025 को उत्तराखंड में केदारनाथ हेलीपैड के निकट एयर एंबुलेंस के क्रैश होने की घटना का है.

उतरराखंड के गौरीकुंड में 15 जून 2025 को हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना से जोड़कर एक माह पुराना एयर एंबुलेंस क्रैश की घटना का वीडियो वायरल है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 17 मई 2025 को केदारनाथ हेलीपैड के निकट लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर एंबुलेंस का है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
यात्रियों को लेकर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए निकला हेलिकॉप्टर 15 जून 2025 की सुबह रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में 2 वर्ष की बच्ची एवं पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार घटना का प्रारम्भिक कारण खराब मौसम और कम दृश्यता में हेलिकॉप्टरर उड़ान का संचालन बताया जा रहा है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) घटना की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल :
वायरल वीडियो में एक क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर को जमीन पर गिरे हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को 15 जून को उत्तराखंड के गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना का बताया जा रहा है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'केदारनाथ उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें बैठे पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.' आर्काइव लिंक
मीडिया आउटलेट TV9 भारतवर्ष ने भी अपने एक्स अकाउंट पर वायरल वीडियो से संबंधित तस्वीर को 15 जून में गौरीकुंड हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना से जोड़कर पोस्ट किया है. मीडिया आउटलेट लोकमत और देशबंधु ने भी पुरानी हेलिकॉप्टर क्रैश की इस तस्वीर को 15 जून 2025 की घटना से जोड़कर शेयर किया है.
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स पर 17 मई 2025 मई को अपलोड की गई वायरल वीडियो के विजुअल वाली तस्वीर मिली. इसमें बताया गया है वायरल तस्वीर केदारनाथ में एयर एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने की है.
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें 17 मई 2025 को उत्तराखंड में एयर एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.
बीमार तीर्थयात्री को लेने जा रही थी एम्स की एयर एंबुलेंस
CNBC TV 18 की 17 मई की रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ हेलीपैड पर 17 मई को एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित हेली एंबुलेंस की आपातकालीन लैंडिंग की गई थी. यह एयर एंबुलेंस सांस लेने में समस्या का सामना कर रहीं तीर्थयात्री श्री देवी को लाने के लिए केदारनाथ जा रही थीं.
हार्ड लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
News 24 की रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग से ठीक पहले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई तो पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया लेकिन लैंडिंग करते समय यह हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय द्वारा ANI को दी गई जानकारी ने अनुसार, इस हेलिकॉप्टर में एक पायलट, एक डॉक्टर एवं एक स्वास्थ्यकर्मी को मिलाकर कुल 3 लोग सवार थे जिन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.