बजरंग दल के पश्चिम बंगाल पहुंचने के दावे से महाराष्ट्र का वीडियो वायरल
सांगली ग्रामीण पुलिस इंस्पेक्टर किरण चौगले ने बूम को बताया कि वायरल वीडियो फरवरी 2025 में महाराष्ट्र में हुई एक बाइक रैली का है.



सोशल मीडिया पर एक लाइन में चलती बाइकों के समूह का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बाद अब बजरंग दल के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में पहुंच गए हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सांगली का है जहां फरवरी 2025 को एक बाइक रैली निकल रही थी.
पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान काफी संख्या में लोग मालदा पलायन कर गए. इस पूरे मामले पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल भाजपा एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते हुए इसे राज्य में लागू करने से इंकार किया है. उन्होंने भाजपा पर राज्य को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने राज्य में बेकाबू हुए हालात के लिए ममता बनर्जी की आलोचना की है.
फेसबूक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'राजस्थान का बजरंग दल देर रात पहुचा पश्चिम बंगाल में अपने भाई-बहनों की रक्षा के लिए, धर्मों रक्षति रक्षतो'
सोकल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 17 फरवरी को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें वीडियो को महाराष्ट्र के सांगली का बताया गया है. वीडियो पर जानकारी दी गई है कि यह मायाक्का (कर्नाटक) से सांगली (महाराष्ट्र) तक की यात्रा का वीडियो है.
वीडियो से हिंट मिलने के बाद हमने संबंधित की-वर्ड से गूगल सर्च किया. हमें बाइक यात्रा से संबंधित टाइम्स ऑफ इंडिया की न्यूज रिपोर्ट मिली.
टाइम्स ऑफ इंडिया की 19 फरवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, सांगली पुलिस ने कर्नाटक के मायाक्का देवी मंदिर में आयोजित मेले से लौटे बाइक सवारों पर लाठीचार्ज कर दिया था. ये बाइक सवार देर रात जोर-जोर से हॉर्न बजा रहे थे और जयकारे लगा रहे थे.
सांगली ग्रामीण पुलिस निरीक्षक किरण चौगले द्वारा टाइम्स ऑफ इंडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, बाइक सवारों ने रैली निकालने की कोई अनुमति नहीं ली थी. अनियंत्रित बाइक सवारों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया गया था.
वीडियो की पुष्टि के लिए हमने इंस्पेक्टर किरण चौगले से संपर्क किया और उन्हें वॉट्सएप पर वीडियो भेजा. उन्होंने बताया, "वीडियो का पश्चिम बंगाल से कोई संबंध नहीं है, यह वीडियो महाराष्ट्र के सांगली का है. ये बाइक सवार देर रात 2 बजे बाइक रैली के साथ एक घोड़ागाड़ी लेकर भी चल रहे थे, वे कर्नाटक के चिंचली से महाराष्ट्र के सांगली तक अवैध रूप से अपने साथ घोड़ों को भी दौड़ा रहे थे. हमने इस संबंध में मामला दर्ज किया था."