Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • त्रिशूल फॉर्मेशन की यह तस्वीर...
फैक्ट चेक

त्रिशूल फॉर्मेशन की यह तस्वीर महाकुंभ में हुए एयर शो से संबंधित नहीं है

महाकुंभ के आखिरी दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर फाइटर जेट्स द्वारा त्रिशूल फॉर्मेशन में उड़ने के दावे से वायरल तस्वीर साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

By -  Jagriti Trisha
Published -  27 Feb 2025 11:32 AM
  • Listen to this Article
    Fact Check on Trishul Formation image
    CLAIMवायरल तस्वीर महाकुंभ में वायुसेना के विमानों द्वारा बनाए गए त्रिशूल फॉर्मेशन की है.
    FACT CHECKबूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह तस्वीर काफी पुरानी है.

    महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन हुआ. इस अवसर पर भारतीय वायुसेना ने संगम मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया. सोशल मीडिया पर अब इसी से जोड़कर एक असंबंधित तस्वीर वायरल हो रही है.

    इस तस्वीर में तीन विमान मिलकर आकाश में त्रिशूल की आकृति बनाते दिख रहे हैं.

    बूम ने इसकी पड़ताल की तो पाया कि वायरल तस्वीर पुरानी है और साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा महाकुंभ में वायुसेना के एयर शो के दौरान त्रिशूल फॉर्मेशन की भी ऐसी कोई तस्वीर नहीं है.

    सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा इस तस्वीर को लाइव हिंदुस्तान और इंडिया न्यूज जैसे आउटलेट ने भी अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है.


    आर्काइव लिंक.


    आर्काइव लिंक.

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ एयर शो के दृश्यों के साथ-साथ इस तस्वीर को भी शेयर किया हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को एडिट कर तस्वीर को हटा दिया. एक्स पर बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने भी इसे शेयर करते हुए यही दावा किया है.


    आर्काइव लिंक.

    फेसबुक पर एक यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा, 'सुखोई 30 MKI विमानों ने महादेव के त्रिशूल की आकृति बनाकर किया महाकुंभ 2025 का समापन, जो भारतीय वायुसेना की क्षमता और कौशल का उत्कृष्ट उदाहरण है. त्रिशूल के आकार में गर्जना करते वायु सेना के विमान, आकाश में धर्म की शक्ति का प्रतीक बने.'


    आर्काइव लिंक.


    यह भी पढ़ें -पाकिस्तान का वीडियो प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ हादसे से जोड़कर वायरल


    फैक्ट चेक: वायरल तस्वीर हाल की नहीं है

    वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2019 और 2020 के कई फेसबुक और एक्स पोस्ट मिले. इसके अलावा कुछ पुरानी न्यूज रिपोर्ट्स में भी यह तस्वीर मौजूद थी, जिससे साफ था कि प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ के पहले से ही तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद है.

    इस दौरान हमें Kirloskar Oil Engines Limited (KOEL) के फेसबुक पेज पर 4 मार्च 2019 की शेयर की गई यही तस्वीर मिली. इस पोस्ट में महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय वायुसेना को सलाम पेश करते हुए उन्हें 'महा' सेना कहकर संबोधित किया गया था.

    स्कैन करने पर हमने पाया कि संभवतः KOEL द्वारा शेयर की गई इसी मूल तस्वीर को क्रॉप कर अभी वायरल किया जा रहा है. KOEL के पेज पर इस तरह के और भी डिजिटली क्रिएट किए गए पोस्टर देखे जा सकते हैं.


    महाकुंभ में आयोजित एयर शो से नहीं है तस्वीर का कोई संबंध

    हमने महाकुंभ में दिखाए गए एयर शो के विजुअल्स भी देखे पर उनमें वायरल तस्वीर से मेल खाता हुआ कोई दृश्य मौजूद नहीं था. इसके अलावा कहीं भी खबरों में वायुसेना द्वारा आसमान में त्रिशूल की आकृति बनाने का भी जिक्र नहीं किया गया.


    उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश के अवस्थी ने भी महाकुंभ के समापन के अवसर पर आयोजित इस एयर शो के कुछ विजुअल्स शेयर किए हैं. इनमें भी वायरल दावे जैसा कोई दृश्य मौजूद नहीं है.

    On the final day of #Mahakumbh 2025, the Indian Air Force marked a grand conclusion with a spectacular air show over the #KumbhMela grounds. This breathtaking display was a fitting tribute to the world's largest spiritual gathering, which saw an unprecedented 64 crore devotees… pic.twitter.com/72zvgljcp6

    — Awanish K Awasthi (@AwasthiAwanishK) February 26, 2025


    ऐसा होता है फाइटर प्लेन का त्रिशूल फॉर्मेशन

    हमने दावे में बताए गए सुखोई 30 MKI विमानों द्वारा किए गए त्रिशूल फॉर्मेशन से संबंधित जांच की तो पाया कि वायुसेना विभिन्न मौकों पर ऐसे फॉर्मेशन करता आया है. हालांकि यह फॉर्मेशन वायरल तस्वीर जैसा नहीं बल्कि अलग होता है. यह भारतीय वायुसेना का एक ऐसा फॉर्मेशन है जिसमें फाइटर जेट्स त्रिशूल जैसी सरंचना बनाते हुए अलग-अलग दिशा में रुख करते हैं.


    यह भी पढ़ें -प्रयागराज जंक्शन के बंद किए जाने का दावा गलत है, जानिए सच


    Tags

    Mahakumbh 2025Indian Air ForceOld photoFact CheckMedia Misreporting
    Read Full Article
    Claim :   सुखोई 30 MKI विमानों ने महादेव के त्रिशूल की आकृति बनाकर महाकुंभ 2025 का समापन किया.
    Claimed By :  Live Hindustan, India News and Other Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!