कर्नाटक: रथयात्रा में कार पलटाने का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2024 में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की में 'बप्पनडु दुर्गापरमेश्वरी मंदिर' की रथयात्रा से संबंधित है. वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

Claim
सोशल मीडिया पर भीड़ द्वारा एक गाड़ी को पलटा देने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल है. वायरल वीडियो में लोगों के एक समूह को एक चार पहिया गाड़ी को पलटाते हुए देखा जा सकता है.
फेसबूक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'कर्नाटक में मंदिर की रथयात्रा के रास्ते पर एक मुस्लिम ने अपनी कार खड़ी करके हटाने से मना कर दिया. हिंदुओं ने कुछ देर के इंतजार के बाद कार को सड़क किनारे पलट दिया और रथयात्रा संपन्न हुई.' आर्काइव लिंक
FactCheck
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो के विजुअल से संबंधित रिपोर्ट मिली. मंगलोर टुडे और टीवी 9 कन्नड़ की 4 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की में 'बप्पनडु दुर्गापरमेश्वरी मंदिर' की रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रथ के मार्ग में आने वाले वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. रथयात्रा के मार्ग पर कई वाहन खड़े थे. रथ निकालने के लिए बहुत कम जगह बची थी. इसी दौरान श्रद्धालुओं ने सड़क पर खड़ी कार, ऑटोरिक्शा और बाइक को धक्का देकर साइड कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
यह वीडियो अप्रैल 2024 में भी इसी सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल था. बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. बूम ने उस दौरान घटनास्थल से संबंधित पुलिस स्टेशन मुल्कीपुर में संपर्क किया था. स्टेशन में सोशल मीडिया देखने वाले कॉन्स्टेबल सुनील पड़नाड ने बूम को बताया, "यह घटना मुल्की में बप्पनडु दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में रथ ले जाने के दौरान की है, श्रद्धालुओं ने रास्ते में खड़े वाहनों को हटा दिया था. वह गाड़ी भक्तों की ही थी. इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं था." पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.