बिहार में सम्राट-नीतीश के सामने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाने के दावे का सच
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो सासाराम में 24 सितंबर 2025 को आयोजित शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़ा है. वीडियो को एडिट करते हुए 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा अलग से जोड़ा गया है.

सोशल मीडिया पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सामने "वोट चोर गद्दी छोड़" का नारा लगाने के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मंच साझा करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में "वोट चोर गद्दी छोड़" का नारा लगाते लोगों की आवाज को भी सुना जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बिहार के सासाराम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा 921 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किए जाने के कार्यक्रम का है. वीडियो को एडिट करते हुए इसमें "वोट चोर गद्दी छोड़" का नारा लगाते लोगों की आवाज को अलग से जोड़ा गया है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "सम्राट-नीतीश के सामने फिर लग गया वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
सासाराम का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें THE INDIAN CLUB LIVE यूट्यूब चैनल पर 25 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला.
वीडियो सासाराम में सीएम नीतीश कुमार द्वारा 921 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किए जाने का है. वीडियो में 01:16 मिनट की अवधि पर वायरल वीडियो के विजुअल को देखा जा सकता है. इस वीडियो में "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए जाने की आवाज नहीं है.
नवभारत टाइम्स की 24 सितंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सासाराम के बेदा में 921 करोड़ रुपये की लागत वाली 124 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे.
एडिटेड है वीडियो
हमने दैनिक भास्कर के साथ काम करने वाले सासाराम के स्थानीय रिपोर्टर अमित से संपर्क किया. अमित ने बूम को बताया कि वह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे, वहां "वोट चोर गद्दी छोड़" का नारा नहीं लगाया गया. अमित ने वीडियो को एडिटेड बताया और सवाल उठाया कि यदि नारे लगे तो नारे लगाने वाले लोगों का विजुअल वीडियो में क्यों नहीं है ?
हमें सासाराम में आयोजित इस कार्यक्रम में "वोट चोर गद्दी छोड़" का नारा लगाए जाने के दावे की पुष्टि करने वाली कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.


