सड़क पर पेशाब करने पर पानी बरसाते टैंकर का वीडियो इंदौर का नहीं है
बूम ने जांच में पाया कि सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने वाले व्यक्ति पर पानी की बौछार करने का यह वीडियो पेरू की राजधानी लीमा से है.

सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब कर रहे शख्स को इंदौर नगर निगम के सबक सिखाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में एक शख्स सड़क किनारे पेशाब कर रहा है, तभी एक वाटर टैंकर गाड़ी आती है जो शख्स के ऊपर पानी की बौछार कर देती है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो पेरू के लीमा शहर का है. लीमा में एक व्यक्ति सड़क किनारे इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइन से सटकर पेशाब कर रहा था, जिसको सबक सिखाने के लिए उसके ऊपर टैंकर से पानी की बौछार कर दी गई.
हाल ही में भारत सरकार द्वारा कराए गए वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर ने लगातार आठवीं बार देश में पहला स्थान हासिल किया है. सर्वेक्षण के आंकड़े 17 जुलाई 2025 को जारी किए गए थे.
क्या है वायरल दावा :
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सड़क किनारे पेशाब करने वाले व्यक्ति पर इंदौर नगर निगम की गाड़ी द्वारा अनोखी कार्रवाई की गई.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'एक व्यक्ति सड़क किनारे पेशाब कर रहा होता है तभी इंदौर नगर निगम की गाड़ी आकर उसी पर विसर्जन कर देती है.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
पेरू के लीमा का है वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पेरू आधारित मीडिया आउटलेट के फेसबुक पेज पर 16 मार्च 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसमें बताया गया है कि पेरू के लीमा में सार्वजनिक स्थान पर पेशाब कर रहे व्यक्ति के ऊपर पाइप से पानी डाला गया. ऐसा व्यक्ति को सबक सिखाने के लिए किया गया. वीडियो में Enfoco TV का वाटरमार्क लगा हुआ है.
Enfoco TV कीवर्ड से सर्च करने पर हमें पेरू आधारित मीडिया आउटलेट Enfoco TV का फेसबुक पेज मिला, इसे स्कैन करने पर वायरल वीडियो से संबंधित 15 मार्च 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला जिसमें घटना को पेरू के लीमा शहर का बताया गया है.
गूगल स्ट्रीट व्यू से पुष्टि
हमने मीडिया आउटलेट Callao Tv द्वारा शेयर किए गए क्लियर वीडियो में Cinemark लिखी हुई बिल्डिंग को स्पॉट किया, जो कि एक मल्टिप्लेक्स चेन है. गूगल मैप पर Cinemark Lima कीवर्ड से करने पर हमें इसका स्ट्रीट व्यू मिला जिसमें वायरल वीडियो के घटनास्थल को देखा जा सकता है.
पेरू में ऐसे और भी मामले
फेसबुक पेज Enfoco TV को स्कैन करने पर हमें ज्ञात हुआ कि पेरू में सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करते हुए लोगों को सबक सिखाने के लिए उनपर पानी डालने के वाकये और भी हुए हैं. एक अन्य वीडियो को यहां देखा जा सकता है.