पीएम विश्वकर्मा योजना के उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीर गलत दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर इंडिया इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में 17 सितंबर 2023 को लगाई गई प्रदर्शनी की है. तस्वीर में दिख रहा घर महिला का वास्तविक घर नहीं है.

सोशल मीडिया पर शिल्पकार से मिलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वायरल है. जिसे देखने पर प्रतीत हो रहा कि वह एक महिला दर्जी के घर पर पहुंचे हैं. तमाम यूजर्स पीएम के महिला दर्जी से मिलने की घटना को नाटकीय और दिखावे वाली बता रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर इंडिया इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में 17 सितंबर 2023 को लगाई गई प्रदर्शनी की है. तस्वीर में दिख रहा झोपड़ी वाला घर महिला का वास्तविक घर नहीं है.
क्या है वायरल दावा ?
फसबूक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "गजब ढोंगी हैं, गरीब की झोपड़ी में प्लास्टिक पेंट, नई सिलाई मशीन, जिसका फीता अभी लाल है, महंगी दरी, नए तकिया कवर…बेचारी गरीब महिला ने घर में भी आईकार्ड पहना हुआ है, गरीब की झोपड़ी में महंगी हाईमास्ट लाइट लगी है..." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
तस्वीर के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर के विजुअल वाली 17 सितंबर 2023 की न्यूज रिपोर्ट मिली.
इंडिया इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की तस्वीर
रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने विश्वकर्मा पार्टनरों, बुनकरों, कारीगरों के साथ बातचीत भी की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने तस्वीर में दिख रही महिला दर्जी से मुलाकात की थी.
तस्वीर में दिख रहा झोपड़ी जैसा घर महिला का वास्तविक घर नहीं
अपनी जांच में हमें संबंधित कार्यक्रम से जुड़ा लाइव वीडियो भी मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम ने कार्यक्रम के दौरान इंडिया इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में ही विभिन्न कारीगरों से मुलाकात की थी. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न कारीगरों के कौशल की थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थीं. जहां प्रधानमंत्री ने कारीगरों और शिल्पकारों से मुलाकात की थी.
कार्यक्रम से संबंधित वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया गया था. इस वीडियो में प्रधानमंत्री के दर्जी महिला से मुलाकात के दृश्य को देखा जा सकता है.


