Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • सुप्रीम कोर्ट जज के बेटे के डांस के...
      फैक्ट चेक

      सुप्रीम कोर्ट जज के बेटे के डांस के फ़र्ज़ी दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में डांस कर रहा व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी. एन. किरपाल के बेटे सौरभ किरपाल नहीं हैं बल्कि दमनदीप सिंह चौधरी नाम के एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं.

      By - Sachin Baghel |
      Published -  22 Oct 2023 3:42 PM IST
    • Listen to this Article
      सुप्रीम कोर्ट जज के बेटे के डांस के फ़र्ज़ी दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

      सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति डांस करता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि डांस करने वाला व्यक्ति भारत के पहले चीफ जस्टिस एसबी कृपाल का पोता और वर्तमान सुप्रीम कोर्ट के जज बी किरपाल का बेटा है और उसका नाम सौरभ किरपाल है.

      आगे व्यंग्यात्मक लहजे में कहा जा रहा है कि कोलोजियम ने इस व्यक्ति को दिल्ली हाई कोर्ट में जज नियुक्त करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था जिसे मोदी सरकार ने रद्द कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स दावे को सही मानकार डांस करने वाले व्यक्ति का मजाक बनाते हुए शेयर कर रहे हैं.

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा है दावा ग़लत है. वीडियो में डांस कर रहे व्यक्ति डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं और उनका नाम दमनदीप सिंह चौधरी है.

      एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये सौरभ कृपाल है यह भारत के प्रथम CJI जस्टिस एसबी कृपाल का पोता और भारत के पूर्व CJI जस्टिस बी कृपाल का बेटा है. और इस नमूने का नाम भी कोलोजियम ने दिल्ली HC में जज के लिए दिया था जिसे मोदी सरकार ने रिजेक्ट कर दिया और इस पर न्यायपालिका और मोदी सरकार में तल्खी भी पैदा हुई थी."



      इसी दावे से एक्स पर अनेक यूज़र्स ने वीडियो शेयर किया है जिसे यहां देख सकते हैं.

      फ़ेसबुक पर भी अनेक यूज़र्स ने डांस कर रहे व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट के जज के परिवार से जोड़ते हुए शेयर किया है.



      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें @damandairies नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर 21 अगस्त 2023 को पोस्ट किया हुआ वायरल वीडियो मिला.

      View this post on Instagram

      A post shared by Daman S Choudharry (@damandiaries)


      इस प्रोफाइल की पड़ताल करने पर हमें इस तरह डांस की कई और वीडियो मिलीं. प्रोफाइल के मुताबिक, दमन एस चौधरी एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. डांस के अलावा वह कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ भी वीडियो बनाते हैं. इसके अतिरिक्त, वह टैलेंट एजेंसी 'रनवे लाइफस्टाइल' के संस्थापक भी हैं.

      ऐसा ही एक अन्य डांस का वीडियो जो काफ़ी पहले इसी तरह के दावे से वायरल हुआ था. उस वक्त बूम ने दमन चौधरी से संपर्क किया था. उन्होंने वीडियो में खुद के होने की पुष्टि करते हुए बूम से कहा था कि 'वह किसी भी सुप्रीम कोर्ट के जज के बेटे नहीं है.'

      जब दमन चौधरी का वीडियो सौरभ किरपाल के दावे के साथ वायरल हुआ था. उस वक्त, एलजीबीटीक्यूआईए+ कार्यकर्ता और सीनियर वकील सौरभ किरपाल ने ट्विटर पर डांस वीडियो के साथ किये जा रहे दावे को समलैंगिकता के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए स्पष्ट किया था कि वीडियो में वह नहीं हैं.

      There’s a video of a man dancing, allegedly me, that’s gone viral. a) it’s not me, b) mocking anyone this way is disgusting homophobia. Bigots may cloak their hatred behind justifications, but it remains vile. Shame on them

      — saurabh kirpal (@KirpalSaurabh) May 4, 2023


      किरपाल, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी एन किरपाल के बेटे हैं और खुद को समलैंगिक भी बताते हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी.

      अगर ऐसा होता तो वह भारत के पहले खुले तौर पर समलैंगिक जज बन जाते. हालांकि, कॉलेजियम के मुताबिक, किरपाल की पार्टनर स्विस नागरिक होने और उनके यौन रुझान को लेकर खुलेपन के कारण केंद्र ने उनका नामांकन खारिज कर दिया है. किरपाल भी उन वकीलों में से एक थे जिनके प्रयासों के कारण 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया था.

      उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में डांस कर रहा व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के जज का बेटा नहीं बल्कि दमनदीप चौधरी नामक एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं.

      फटे कपड़ों में कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह की पुरानी तस्वीरें हालिया बताकर वायरल

      Tags

      Sourabh kirapalChief Justice of IndiaCollegiumFact Check
      Read Full Article
      Claim :   प्रथम CJI जस्टिस एसबी कृपाल का पोता और भारत के पूर्व CJI जस्टिस बी कृपाल का बेटा डांस करते हुए.
      Claimed By :  Facebook / X Users
      Fact Check :  Misleading
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!