सोशल मीडिया पर दक्षिण भारत का बताकर वायरल ये सेल्फ़ी असल में कहाँ से है?
इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूज़र्स ग़लत दावें के साथ शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल है. सेल्फ़ी के तौर पर ली गयी इस तस्वीर में दो ट्रेनें अलग अलग पटरियों पर गुज़र रही हैं और एक ट्रेन के दरवाज़े पर खड़े TTE द्वारा ली गयी सेल्फ़ी में दूसरे ट्रेन के दरवाज़े पर खड़े गार्ड को देखा जा सकता है. मज़े की बात ये है कि तस्वीर में दिख रहे दोनों शख्स बाप बेटे हैं.
सोशल मीडिया पर इसी तस्वीर को दक्षिण भारत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. हालांकि बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर बांग्लादेश की है.
हैदराबाद में केमिकल ब्लास्ट को लेकर आज तक की भ्रामक हैडलाइन वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र अमरनाथ झा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'ट्रेंडी सेल्फ़ी !! फ़ोटो दक्षिण भारत का है, पता चला है कि पिता रेलवे में गार्ड है और बेटा टीटी है संयोगवश दोनो की ट्रेन अगल-बग़ल से गुजरी तो एक सेल्फ़ी का लम्हा बन गया. खुशनुमा लम्हा '.
फ़ेसबुक पर यह तस्वीर कई भारतीयों यूज़र्स ने मिलते जुलते कैप्शंस के साथ शेयर की है.
पाकिस्तान का पुराना वीडियो दिल्ली में अग्निपथ स्कीम के विरोध का बताकर वायरल
ट्विटर पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर की गई है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे फ़ोटो की पड़ताल के लिए इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च रिज़ल्ट में हमें मनी कंट्रोल की इस वायरल तस्वीर संबंधित एक रिपोर्ट मिली.
मनी कंट्रोल ने अपली रिपोर्ट में यह बताया कि तस्वीर में दिख रहे शख्स वसीबुर रहमान शुवो हैं जो बांग्लादेश रेलवे में TT का काम करते हैं और साथ उनके पिता हैं जो कि रेलवे में ही गार्ड के रुप में काम करते है. रिपोर्ट में बताया गया है कि तस्वीर 2019 की है.
इसी जानकारी के साथ हमने और सर्च किया तो फ़ेसबुक पर Md. Kamruzzaman Sohel नामक यूज़र ने यही तस्वीर 15 मई 2019 को शेयर की थी.
तस्वीर के साथ बांग्ला में कैप्शन लिखा जिसका हिन्दी अनुवाद है 'पिता और पुत्र की अजीब मुलाकात! लड़का दिनाजपुर से राजधानी की ओर ट्रेन से पार्वतीपुर जा रहा था। लेकिन रास्ते में मैं अपने पिता से ड्यूटी पर मिला। लड़के ने अपने मोबाइल फोन पर अपने पिता के साथ एक सेल्फ़ी ली और यह क्षण अद्वितीय हो जाता है."
इसके बाद हमने बांग्ला कीवर्ड (বাবা-ছেলের অদ্ভুত দেখা!) के साथ खोज की तो हमें यह तस्वीर jagonews24 की एक रिपोर्ट् में मिली.
रिपोर्ट् में बताया गया है कि पिता और पुत्र दोनों रेलवे में नौकरी करते हैं. इस बार रास्ते में पिता-पुत्र मिले और उस पल को कैद करने के लिए पिता-पुत्र ने दो ट्रेनों के दरवाजे पर खड़े होकर सेल्फ़ी ली।
अपनी जांच को और पुख्ता करने के लिए मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में उल्लेखित ट्रेन के नाम (Drutajan Express) को खोजा तो हमें वायरल तस्वीर के ट्रेन का रंग और वास्तविक ट्रेन का रंग एक समान मिला है.
योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर हुआ वायरल