फैक्ट चेक: अफ्रीकी प्लेयर ने पाकिस्तान के खिलाफ बाण चलाकर सेलिब्रेशन नहीं किया था
बूम ने पाया कि यह वीडियो महिला विश्व कप 2025 में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए क्रिकेट मैच का है. इसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है.

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें साउथ अफ्रीका की एक खिलाड़ी शतक मारने के बाद धनुष-बाण चलाकर जश्न मना रही हैं.
यूजर दावा कर रहे हैं कि अफ्रीकी महिला खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारत के समर्थन में धनुष-बाण चलाने का संकेत किया है.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच का है. वीडियो में दिख रही महिला साउथ अफ्रीका की क्रिकेटर ताजमिन ब्रिट्स हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक मारकर जश्न मनाया था. इस वीडियो का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘साउथ अफ्रीका की महिला खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए धनुष-बाण चला रहीं हैं. यह भारत को राम के नाम समर्थन है. जय सियाराम जय भारत भूमि. जय हो साउथ अफ्रीका टीम.’
एक्स (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक्स हैंडल पर 6 अक्टूबर 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला.
The moment Tazmin Brits made it 4️⃣ hundreds in her last 5️⃣ ODIs 🤩
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 6, 2025
Watch #NZvSA LIVE in your region, broadcast details here ➡️ https://t.co/MNSEqhJP29#CWC25 pic.twitter.com/NfSYRjCsOY
यह वीडियो 2025 महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए क्रिकेट मैच का है जो 6 अक्टूबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
इस वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ताजमिन ब्रिट्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक मारा. पोस्ट में लिखा गया कि यह उनके पिछले 5 वनडे मैचों में चौथा शतक था. शतक मारने के बाद उन्होंने जश्न मनाते हुए यह संकेत किया था.
द हिंदू की न्यूज रिपोर्ट में ताजमिन ब्रिट्स के हवाले से बताया गया कि उनके प्रशंसक 13 साल के दो बच्चों ने उन्हें यह सुझाव दिया था, जो मिस्र के फुटबॉलर मोहम्मद सलाह के सेलिब्रेशन से प्रेरित था. ब्रिट्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी देखा जा सकता है.
दरअसल ताजमिन ब्रिट्स से पहले भी कई खिलाड़ियों को इसी तरह जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया है.
मोहम्मद सलाह को भी इसी तरह का जश्न मनाते देखा गया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक UFC फाइट में अडेसान्या (Adesanya) ने एलेक्स पेरेरा (Alex Pereira) से मुकाबला जीतने पर धनुष और बाण चलाने का संकेत किया था, जिसे उन्होंने (सलाह) ने अपने गोल सेलिब्रेशन में दोहराया था. उरुग्वे के प्रसिद्ध फुटबॉलर एडिंसन कैवानी भी गोल करने के बाद 'धनुष और बाण' की मुद्रा बनाकर सेलिब्रेशन करते हैं.


