भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सोनिया गांधी की मुलाकात की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि भारतीय क्रिकेट टीम 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सिर्फ सोनिया गांधी से ही नहीं बल्कि मनमोहन सिंह और प्रतिभा पाटिल से भी मिली थी.
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि 2007 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बजाय सोनिया गांधी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ फोटो शूट करवा रही हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह दावा भ्रामक है. यह तस्वीर तब की है जब सोनिया गांधी ने 2007 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को हाई टी पर बुलाया था. भारतीय टीम उस समय सिर्फ सोनिया गांधी से ही नहीं बल्कि तत्कालीन प्राधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भी मिली थी.
गौरतलब है कि बीते 29 जुलाई को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी और उनसे फोन पर बात भी की.
इसी बीच सोनिया गांधी की यह पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि वह किसी पद पर न होते हुए भी पूर्व प्राधानमंत्री मनमोहन सिंह की बजाय खुद भारतीय टीम के साथ फोटो खिंचवा रही हैं. इस तस्वीर में तमाम खिलाड़ियों के साथ-साथ तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोनिया गांधी के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं.
एक्स पर दक्षिणपंथी यूजर सुधांशु त्रिवेदी ने लिखा, '2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता. महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और राजीव शुक्ला बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष थे, मनमोहन सिंह जो देश के प्रधानमंत्री थे उनके बजाय सुपर पीएम सोनिया गांधी के साथ फोटो शूट करवाया गया.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह तस्वीर इसी दावे से शेयर की गई है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर पर गेटी इमेजज का वॉटरमार्क मौजूद था. हमें गेटी इमेजेज की वेबसाइट पर यह मूल तस्वीर मिली. इसके साथ बताया गया कि यह 30 अक्टूबर 2007 की तस्वीर है जब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम से अपने आवास पर मुलाकात की थी.
हमने गेटी इमेजज पर ही 2007 में मनमोहन सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम से संबंधित तस्वीरों की तलाश की. हमें 30 अक्टूबर 2007 की एक तस्वीर मिली, जिसके साथ बताया गया कि नई दिल्ली में एक बैठक के दौरान मनमोहन सिंह ने भारतीय क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
इससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश करने पर हमें 30 अक्टूबर 2007 की 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली अपने आवास पर टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत के बाद क्रिकेट टीम से मुलाकात की और बधाई दी.
इस मौके पर मनमोहन सिंह के साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी मौजूद रहीं. इस मीटिंग में महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह और युवराज सिंह समेत अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे. बातचीत के बाद उन्होंने खिलाड़ियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक फोटो स्टोरी में इससे संबंधित और भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
30 अक्टूबर 2007 की 'न्यूज 18' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप के विजेता बनने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और टीम ने तत्कालीन प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस क्रम में सबसे पहले वे प्रधानमंत्री आवास और उसके बाद प्रतिभा पाटिल से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
दरअसल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. जीत के बाद भारतीय टीम ने मनमोहन सिंह, प्रतिभा पाटिल और सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकानाएं स्वीकार की थी. सोनिया गांधी की इसी मुलाकत की तस्वीर के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मनमोहन सिंह के बजाय खुद तस्वीरें खिंचवाई जबकि ऐसा नहीं था टीम ने मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की थी.