गुब्बारे बेचने वाले बच्चे के साथ बदसलूकी का स्क्रिप्डेट वीडियो बांग्लादेश से है
बूम ने पाया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक क्रिएटर राजू मिया ने बनाया था. राजू मिया ने बूम से इस बात की पुष्टि भी की है.

सड़क पर गुब्बारे बेच रहे एक गरीब बच्चे के साथ बदसलूकी का एक स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कुछ यूजर इसे भारत के संदर्भ में शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को बांग्लादेश के एक क्रिएटर राजू मिया ने बनाया था. राजू मिया ने बूम को बताया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो बांग्लादेश की राजधानी ढाका के अगरगांव इलाके में शूट किया गया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारा समाज कहां जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है एक गरीब बच्चे का गुब्बारा एक आदमी आता है फोड़ने लगता है, सारा गुब्बारा फोड़ देता है लेकिन इतने आदमी होने के बावजूद कोई उसका बचाव करने नहीं आया?'
एक अन्य यूजर ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कितना बुजदिल है ये इस बच्चे का गुब्बारा फोड़ कर अपने आप को मर्द साबित कर रहा है और उससे बड़ा बुजदिल है ये लोग जो खड़े होकर देख रहे हैं.' इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो बांग्लादेश का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें बांग्लादेश के एक फेसबुक पेज Amazing Collection24 पर 12 जनवरी 2026 को शेयर किया गया 2 मिनट 11 सेकंड का एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में दिखाया गया कि वह शख्स उस बच्चे के गुब्बारे फोड़ने के बाद उसे कुछ रुपये देता और बच्चे को घर जाने के लिए कहता है. पेज पर 13 जनवरी 2026 को इसी वीडियो की एक और छोटी वीडियो क्लिप शेयर की गई, जिसके कैप्शन में बताया गया कि गुब्बारे वाले छोटे लड़के 1000 टका दिए गए और उसे गुब्बारे बेचने के बजाय घर जाकर खेलने के लिए कहा गया.
बांग्ला में संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें बांग्लादेश के एक और फेसबुक पेज MR BD Street Food पर शेयर किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में उस घटना को एक दूसरे एंगल से रिकॉर्ड किया गया था.
बूम बांग्लादेश ने इस फेसबुक पेज MR BD Street Food के एडमिन से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि की कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है और बांग्लादेश के ढाका का ही है.
एडमिन ने बताया कि वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति मुहम्मद राजू मिया है जो एक बांग्लादेशी कंटेंट क्रिएटर है और उसने एक बच्चे के साथ यह स्क्रिप्टेड एक्ट किया था.
क्रिएटर ने वीडियो के स्क्रिप्टेड होने की पुष्टि की
इसके बाद हमने मुहम्मद राजू मिया के बारे में सर्च किया. हमें राजू मिया के फेसबुक पेज The Dhaka-Raju Bhai पर भी 25 जनवरी 2026 को शेयर किया यह वीडियो मिला.
बूम बांग्लादेश ने राजू मिया से भी संपर्क किया. राजू मिया ने बूम से पुष्टि की कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है. उन्होंने कहा, “यह वीडियो ढाका के अगरगांव इलाके में शूट किया गया था और यह एक स्क्रिप्टेड एक्ट था. बच्चे को पहले से सब कुछ पता था और उस बच्चे के साथ बनाए गए कई अन्य वीडियो भी मेरे पेज पर शेयर किए गए हैं.”
(तौसीफ अकबर, बूम बांग्लादेश की अतिरिक्त रिपोर्टिंग के साथ)


