बादल फटने की घटना को दिखाता ये वायरल वीडियो सिक्किम का नहीं है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2018 का ऑस्ट्रिया का है. इसका सिक्किम में आई बाढ़ या बादल फटने की घटना से कोई लेना देना नहीं है.
सोशल मीडिया पर बादल फटने की घटना का दावा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आसमान में उमड़ते बादल एक झील के ऊपर आकर तेजी से बरसते हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सिक्किम में बादल फटने का है, जिससे 24 लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल, भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में ग्लेशियल झील के फटने से राज्य की तीस्ता नदी में बुधवार 4 अक्टूबर को सुबह-सुबह अचानक बाढ़ आ गई थी. आजतक न्यूज़ वेबसाइट पर 09 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक इस भीषण आपदा में सेना के 9 जवान सहित 33 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी संदर्भ में ये दावा वायरल किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2018 का ऑस्ट्रिया का है. इसका सिक्किम में आई बाढ़ या बादल फटने की घटना से कोई लेना देना नहीं है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "सिक्किम में कैसे बादल फटा और उसके बाद 15 फिट अचानक पानी आने से सब कुछ खत्म, अब तक 24 मौत की खबर.#SikkimNews"
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अन्य यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा "यही है बादल फटना जिससे सिक्किम में तबाही हुई"
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2018 का ऑस्ट्रिया का है. इसका सिक्किम में आई बाढ़ या बादल फटने की घटना से कोई लेना देना नहीं है.
दावे की पड़ताल के लिए बूम ने सबसे पहले इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम निकालकर सर्च किया. हमें MY MODERN MET नाम की एक वेबसाइट मिली. जिसमें 15 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित एक आर्टिकल में इस वीडियो के बारे में बताया गया है. यह एक टाइम-लैप्स वीडियो है, जिसे ऑस्ट्रिया के पीटर मैयर ने 2018 में रिकार्ड किया था.
इसके बाद हमने यूट्यूब पर भी पीटर मैयर कीवर्ड्स के साथ सर्च किया. हमें पीटर मैयर यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. इसे 12 जून 2018 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के विवरण में बताया गया है कि यह घटना ऑस्ट्रिया के कैरिंथिया में लेक मिलस्टैट पर हुआ थी. वीडियो को 10 जून 2018 को रिकार्ड किया गाया था. विवरण में बताया गया है कि वीडियो पर पीटर मैयर का कॉपीराइट है.”
इसके बाद हमने पीटर मैयर को गूगल पर सर्च किए. हमें पीटर मैयर का इंस्टाग्राम अंकाउट मिला. अंकाउट में उन्होंने वही प्रोफ़ाइल फ़ोटो प्रयोग की है, जो यूट्यूब चैनल पर प्रयोग की है. प्रोफ़ाइल के विवरण में पीटर मैयर ने खुद को आस्ट्रिया में बेस्ड बताया है.
सीरिया में युवक का सिर काटने का वीडियो इजरायल-हमास के बीच जारी जंग से जोड़कर वायरल