शिवसेना यूबीटी की रैली में पाकिस्तान का झंडा लहराने का झूठा दावा वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि रैली में पाकिस्तान का नहीं बल्कि इस्लामिक झंडा लहराया गया था.
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर एक रोड शो का वीडियो वायरल है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि मुंबई के चेंबूर में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रत्याशी अनिल देसाई की रैली में पाकिस्तान का झंडा लहराया गया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. रैली में लहराया गया झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इस्लामिक झंडा था.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुंबई के चेंबूर में उद्धव ठाकरे शिवसेना प्रत्याशी अनिल देसाई की चुनावी रैली और पाकिस्तान का झंडा पताल पहुंच गया अच्छा हुआ बालासाहेब नहीं वरना पैदा करके पछताता इतना नीच कोई कैसे हो सकता है महाराष्ट्र देशद्रोही देशद्रोही.'
बीजेपी नेता नितेश राणे ने अपने एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यूबीटी के जुलूस में पाकिस्तान का झंडा, अब पीएफआई, सिमी, अल कायदा के लोग मातोश्री बिरयानी क्या लेंगे. दाऊद मुंबई में एक स्मारक भी बनाएगा और कहा जाता है कि यही श्री बालासाहेब की असली संतान है.' (मराठी से हिंदी अनुवादित)
UBT च्या मिरवणुकित पाकिस्तान चा झेंडा !
— nitesh rane ( Modi ka Parivar ) (@NiteshNRane) May 14, 2024
आता काय PFI , SIMI, AL QAEDA चे लोक मातोश्रीत बिर्याणी घेऊन जातील…
हे दाऊद च मुंबईत स्मारक पण बांधतील..
आणि म्हणे हा मा.बाळासाहेबांचा “असली संतान” pic.twitter.com/JA7pJcUx1d
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे को देखा तो पाया कि यह पाकिस्तानी फ्लैग नहीं बल्कि इस्लामिक फ्लैग है. हमने वायरल वीडियोे में दिख रहे झंडे और पाकिस्तानी झंडे की तुलना भी की. स्पष्ट तौर पर यह पाकिस्तानी का राष्ट्रीय झंडा नहीं एक इस्लामिक झंडा है. पाकिस्तान के झंडे में बाईं ओर एक सफेद पट्टी भी है जो इस्लामिक झंडे में नहीं है.
नीचे दोनों के बीच की गई तुलना देखिए.
इससे पहले भी बूम ने इस तरह के दावे का फैक्ट चेक किया है, जब हैदराबाद के मिलाद-उन-नबी के जुलूस में इस्लामी झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर झूठा दावा किया गया था.
इसके अलावा वायरल पोस्ट में वीडियो को चेंबूर का बताया गया. इससे संकेत लेकर गूगल मैप पर सर्च करने पर हमने पाया कि वीडियो चेंबूर स्टेशन के पास एक रोड का है. वायरल वीडियो में दिख रही जगह फ्लाईओवर और इमारतों के साथ गूगल मैप पर दिख रही है.
अनिल देसाई ने 14 मई 2024 को अपने चुनाव प्रचार के लिए एक रोड शो किया था. उनके इंस्टाग्राम पर उन स्थानों का जिक्र है जहां पर रोड शो किया गया था.
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) को मुंबई में अपने इस चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमानों का काफी समर्थन भी मिल रहा है.