Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते शशि...
फैक्ट चेक

डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते शशि थरूर का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि शशि थरूर का यह वीडियो सितंबर 2024 का है. वह न्यूयार्क में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

By -  Rohit Kumar
Published -  26 May 2025 11:37 AM
  • Listen to this Article
    Shashi Tharoor speaking against Donald Trump Old video shared as recent
    CLAIMशशि थरूर ने अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को असभ्य और शिष्टाचारहीन बताया.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2024 का न्यूयार्क का है. शशि थरूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का संदेश देने के लिए पांच देशों के दौरे पर हैं. इसी संदर्भ में उनका एक पुराना वीडियो इस दावे से वायरल है कि शशि थरूर ने अमेरिका में रहते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को असभ्य और शिष्टाचारहीन कहा है.

    बूम ने पाया कि यह वीडियो सितंबर 2024 का है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के न्यूयार्क संस्करण में शशि थरूर ने यह टिप्पणी की थी कि अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप में राजनीतिक गंभीरता, बौद्धिक क्षमता और राष्ट्रनेता जैसी गरिमा की कमी दिखाई देती है.

    उस समय जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति थे. जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर 2024 में जीत हासिल कर जनवरी 2025 में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने दुनियाभर में आतंकवाद के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस नीति और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों में भेजा. इन्हीं में से एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शशि थरूर कर रहे हैं. यह ग्रुप अमेरिका और गुयाना का दौरा कर चुका है और पनामा, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा पर है.

    अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय, मीडिया और थिंक टैंक से बातचीत के दौरान शशि थरूर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने नई नीति अपनाई है. अगर पाकिस्तान की धरती से भारतीय नागरिकों पर हमला होता है तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की और रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया.

    फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्लास लेस, शिष्टाचारहीन और जिसकी कोई गरिमा नहीं है, बताया है. शशि थरूर ट्रंप को उसी भाषा में जवाब दे रहे हैं जो वह समझते हैं. मोदी जी भी सोच रहे होंगे, क्यों भेजा इसको मैंने डेलिगेशन में’.


    (आर्काइव लिंक)

    एक्स पर भी यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.


    फैक्ट चेक

    बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें एशिया सोसाइटी के इंस्टाग्राम पेज पर 24 सितंबर 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के लिए शशि थरूर के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी कोलैब किया गया है.

    पोस्ट के कैप्शन में जयपुर लिटरेशन फेस्टिवल (जेएलएफ) इंटरनेशनल के एक पैनल द्वारा भारतीय राजनीतिज्ञ और लेखक शशि थरूर से डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सवाल पूछने का जिक्र किया गया था.

    View this post on Instagram

    A post shared by Asia Society Museum (@asiasociety)


    इसी से संकेत लेकर सर्च करने पर हमें जेएलएफ International के यूट्यूब चैनल पर 2 मई 2025 को शेयर किया इसका पूरा वर्जन मिला.

    यह वीडियो 10 और 11 सितंबर 2024 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के न्यूयॉर्क संस्करण का है.

    JLF International के इंस्टाग्राम पेज पर 11 सितंबर 2024 को हुए इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की गई थीं जिसका शीर्षक था, 'Shashi Tharoor: A Man for All Seasons | Shashi Tharoor in conversation with Aroon Purie'

    View this post on Instagram

    A post shared by JLF International (@jlfinternational)


    JLF International के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए कार्यक्रम के इस वीडियो में 12 मिनट 54 सेकंड से 14 मिनट 17 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.


    इस कार्यक्रम में इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक अरुण पुरी शशि थरूर से तमाम विषयों पर बातचीत कर रहे हैं. 12 मिनट 35 सेकंड के टाइमफ्रेम पर अरुण पुरी शशि थरूर से कहते हैं, "आप ट्रंप के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप उनके लिए कोई ऐसा शब्द कह सकते हैं जो ज्यादा कूटनीतिक न हो?"

    इसके जवाब में शशि थरूर कहते हैं, "मैं तो असभ्य कहने वाला था लेकिन लगा कि शायद वह ज्यादा अप्रिय या अशिष्ट लगेगा."

    इसके आगे थरूर कहते हैं, "अगर व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए तो मुझे यह व्यक्ति उस गरिमा, शिष्टता और समझदारी का प्रतीक नहीं लगता जिसकी उम्मीद एक प्रतिष्ठित अमेरिकी नेता से की जाती है. अमेरिका में रहते हुए मैंने चार-पांच राष्ट्रपतियों से मुलाकात की है- बुश, क्लिंटन और ओबामा. और ये सभी चाहे रिपब्लिकन हों या डेमोक्रेट, एक खास राजनीतिक गंभीरता, बौद्धिक क्षमता और राष्ट्रनेता जैसी गरिमा लिए हुए थे जो मुझे इस व्यक्ति में बहुत कमजोर दिखाई देती है. यह मेरी निजी राय है."

    Tags

    Operation Sindoorshashi tharoorAmericaUSDonald Trump
    Read Full Article
    Claim :   शशि थरूर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को असभ्य और शिष्टाचारहीन बताया.
    Claimed By :  Facebook Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!