'शक्तिमान' की मौत की फ़र्ज़ी खबर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता मुकेश खन्ना कोविड से ज़िन्दगी की लड़ाई हार गए हैं.
'दुखद खबर मुकेश खन्ना जी अब हमारे बीच नहीं रहे 3 दिन से करो ना का इलाज लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा था आज उन्होंने लीलावती में आखिरी सांस ली...' ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है. दावे में बात हो रही है प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश खन्ना की जिन्हे टीवी पर सुपरहीरो शक्तिमान (Shaktiman) और महाभारत (Mahabharat) सीरियल में भीष्म पितामह के किरदारों को निभाने के लिए याद किया जाता है.
बूम ने पाया कि ये वायरल दावा फ़र्ज़ी है और खन्ना ज़िंदा और स्वस्थ हैं. अभिनेता मुकेश खन्ना ने स्वयं ट्वीट करके इस दावे का खंडन किया है.
5G टेक्नोलॉजी और कोविड से जुड़ी ये बाते जानना ज़रूरी है
वायरल पोस्ट में खन्ना की तस्वीर के साथ हिंदी में लिखा एक कैप्शन है जो कहता है: दुखद खबर मुकेश खन्ना जी अब हमारे बीच नहीं रहे 3 दिन से करो ना का इलाज लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा था आज उन्होंने लीलावती में आखिरी सांस ली भगवान उनकी आत्मा को शांतिl
यही तस्वीर फ़ेसबुक पर एक ऐसे ही दावे के साथ वायरल है.
अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरिसन के नाम से वायरल इस कार्टून को किसने बनाया है?
आपको बता दें कि ये दावा फ़र्ज़ी है और खुद खन्ना ने इसका खंडन किया है.
मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स - ट्विटर और इंस्टाग्राम - पर पोस्ट डालते हुए कहा कि वो स्वस्थ हैं.
ट्विटर पर खन्ना ने एक वीडियो डाला है जिसमे वो अपने चाहने वालों को कहते हैं कि वो बिलकुल स्वस्थ हैं. उन्होंने अपने फ़ैन्स को कहा कि 'जब आप सभी लोगों की दुआएं किसी के साथ हो तो उसे क्या हो सकता है'.
हालांकि अपने वेरीफ़ाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए खन्ना ने ये दुखद जानकारी दी कि उनकी बड़ी बहन का दिल्ली में निधन हो गया है.
5G टेक्नोलॉजी और कोविड से जुड़ी ये बाते जानना ज़रूरी है
बूम ने खन्ना से संपर्क करने की कोशिश की है और जैसे ही हमें कोई जवाब मिलता है, रिपोर्ट अपडेट की जाएगी.