शाहरुख खान की पुरानी तस्वीर हालिया मुंबई एयरपोर्ट पर रोके जाने की बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 2019 की कोलकाता एयरपोर्ट की है.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षाबलों द्वारा जांच की एक पुरानी तस्वीर को झूठे दावे से हाल की बताकर शेयर किया जा रहा है. वायरल तस्वीर में सुरक्षाबलों के सामने अभिनेता शाहरुख खान हाथ फैलाए खड़े दिख रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी हाल ही में शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर महंगी विदेशी घड़ियों की कस्टम ड्यूटी न भरने को लेकर रोका गया था. इसी संदर्भ में शाहरुख खान की तस्वीर वायरल की जा रही है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 2019 की है. हालिया मुंबई एयरपोर्ट पर हुए घटनाक्रम से इसका कोई संबंध नहीं है.
क्या पंजाब के लोगों ने गुजरात जाकर 'आप' को वोट न देने की अपील की? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'साधारण व्यक्ति की तरह हाथ को ऊँचा करके पुलिस के सामने जो खड़ा है उसे मीडिया बादशाह बोलता है। किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि शाहरुख के साथ भारत में और वो भी मुम्बई में पुलिस इस तरह से पेश आ सकती है।-पर भारत अब बदल रहा है॥'
फ़ेसबुक पर यह तस्वीर इसी तरह के दावे के साथ खूब वायरल है.
ट्विटर पर भी ये तस्वीर वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया एक यूट्यूब वीडियो का लिंक मिला. वीडियो को 28 मार्च 2019 को अपलोड किया गया था. इसमें शाहरुख खान को उन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है जो वायरल तस्वीर में दिख रहे हैं.
डिस्क्रिप्शन में लिखा था,'मैच जीतने के बाद वापस मुंबई जाते हुए'.
आगे और अधिक सर्च करने पर शाहरुख खान का एक वेरीफ़ाइड फैन क्लब जिसे शाहरुख भी फॉलो करते हैं, ने वीडियो का लंबा वर्ज़न ट्वीट किया. ट्वीट में बताया गया है कि ये वीडियो कोलकाता एयरपोर्ट का है जब शाहरुख खान किंग्स ईलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद मुंबई वापस लौट रहे थे.
यह एक सामान्य जांच है जिससे एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश लेने वाले हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है.
इसकी सहायता से मीडिया रेपोर्ट्स सर्च करने पर 28 मार्च 2019 की इंडियन एक्सप्रेस कि रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार किंग्स ईलेवन पंजाब पर कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद दर्शकों के लिए शाहरुख खान ने ग्राउन्ड पर आकर अपना लोकप्रिय पोज दिया.
रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर और वायरल तस्वीर में शाहरुख खान को समान कपड़ों में देखा जा सकता है.
टाइम्स नाउ की 28 मार्च 2019 की रिपोर्ट में भी शाहरुख खान को इन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर हालिया मुंबई एयरपोर्ट की नहीं है.
ज़ी न्यूज़ की 12 नवंबर 2022 कि रिपोर्ट के अनुसार शारजाह से लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को नहीं, उनकी टीम और बॉडीगार्ड को डिटेन किया गया. महंगी घड़ियों की कस्टम ड्यूटी न भरने के मामले में कस्टम विभाग ने उनकी टीम से पूछताछ भी की जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया.
शहीद आर्मी जवान की पुरानी तस्वीर को हालिया बताकर शेयर किया गया