Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • संभल की जामा मस्जिद के अंदर नहीं...
फैक्ट चेक

संभल की जामा मस्जिद के अंदर नहीं हुई तोड़फोड़, वायरल वीडियो त्रिपुरा का है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो त्रिपुरा के कदमतला बाजार मस्जिद का है. यहां बीते 7 अक्टूबर को भड़की हिंसा में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी.

By - Shefali Srivastava |
Published -  7 Dec 2024 1:57 PM
  • Listen to this Article
    Shahi Jama Masjid Sambhal vandalism fact check
    CLAIMसंभल स्थित शाही जामा मस्जिद के अंदर का दृश्य, मस्जिद में तोड़फोड़ की गई.
    FACT CHECKवायरल वीडियो त्रिपुरा के कदमतला स्थित एक मस्जिद का है. यहां बीते अक्टूबर महीने में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मस्जिद को निशाना बनाया गया था.

    सोशल मीडिया पर मस्जिद के अंदर तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो संभल की शाही जामा मस्जिद के दावे से वायरल है. बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो त्रिपुरा स्थित कदमतला की एक मस्जिद का है. यहां बीते 7 अक्टूबर को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान एक मस्जिद को भी निशाना बनाया गया था.

    वायरल वीडियो में एक मस्जिद के अंदर जला हुआ सामान और पंखे दिखाई दे रहे हैं.

    उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर दूसरे चरण का सर्वे हुआ था. मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि वहां पहले हरिहर मंदिर स्थित था. सर्वे के दौरान ही मस्जिद के बाहर हिंसा भड़की थी जिसमें चार की मौत की पुष्टि हुई थी.

    इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते इसे संभल की जामा मस्जिद बताया.

    View this post on Instagram

    A post shared by नासिर मेवाती (@nasir_mewati_77)


    आर्काइव लिंक

    फैक्ट चेक

    सोशल मीडिया पर मस्जिद के वीडियो संभल के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो त्रिपुरा के कदमतला स्थित एक मस्जिद का है.

    त्रिपुरा में भड़की हिंसा के दौरान का वीडियो

    बूम को वायरल वीडियो के कीफ्रेम लेकर रिवर्स इमेज सर्च के जरिए इंस्टाग्राम पर indianewshd नाम के अकाउंट से 9 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया पोस्ट मिला जिसमें वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन शामिल था. वीडियो के कैप्शन में बताया गया, 'यह त्रिपुरा के कदमतला का वीडियो है. यहां कदमतला बाजार मस्जिद पर सुनियोजित तरीके से हमला हुआ और पवित्र कुरान समेत धार्मिक पुस्तकों को जला दिया गया.'

    गूगल पर कदमतला हिंसा को लेकर सर्च करने पर 10 अक्टूबर 2024 की Siasat daily की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार, त्रिपुरा में 7 अक्टूबर को भड़की हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई. यहां दुर्गा पूजा आयोजन के लिए चंदे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान एक मस्जिद पर हमला हुआ और धार्मिक किताबें जलाई गईं.

    बांग्ला कीवर्ड से सर्च करने पर हमें फेसबुक पर 7 अक्टूबर को पोस्ट की गई दो स्थानीय मीडिया आउटलेट Gomati Express और Sbharat live की वीडियो रिपोर्ट मिलीं. इसके कैप्शन में बताया गया था कि कदमतला में एक के बाद एक छिटपुट घटनाओं में अब तक 10 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. साथ ही मूर्तियों और मस्जिद में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है.

    द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ त्रिपुरा के सीपीएम नेता और पूर्व विधायक ने कदमतला बाजार स्थित मस्जिद पर हमले को रोकने में सुरक्षाबलों की निष्क्रियता की निंदा की.

    त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा कई दिनों तक जारी रहे थे. मस्जिद के अलावा शिव मंदिर में भी तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. इसके बाद यहां इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया था.

    संभल पुलिस ने एक्स हैंडल से किया खंडन

    इसके अलावा हमें संभल पुलिस के एक्स हैंडल पर एक खंडन मिला. इसमें वायरल वीडियो को संभल के दावे के साथ शेयर करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. पोस्ट में बताया गया कि यह वीडियो संभल की जामा मस्जिद से संबंधित न होकर कदमतला, त्रिपुरा का है.

    यह वीडियो जनपद सम्भल की जामा मस्जिद से सम्बन्धित न होकर कदमतला, त्रिपुरा की घटना से सम्बन्धित है। कृपया उक्त वीडियो को जनपद सम्भल का बताकर भ्रामक पोस्ट न करें, अन्यथा आपके विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। #UPPFactCheck #UPPolice pic.twitter.com/o856RM2CHB

    — SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) December 5, 2024


    बूम को संभल के स्थानीय पत्रकार अरुण कुमार ने बताया, "वायरल वीडियो संभल से संबंधित नहीं है. इस मामले में पुलिस ने फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की है. इसके अलावा संभल की जामा मस्जिद में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग रोज शांतिपूर्वक तरीके से नमाज अदा कर रहे हैं."

    Tags

    SambhalUttar Pradesh newsUttar Pradesh policeTripuraTripura violence
    Read Full Article
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!