'पठान' शो वाले थिएटर में पुलिस की सुरक्षा के दृश्य के रूप में एडिटेड फ़ोटो वायरल
बूम ने पाया कि असल तस्वीर साल 2018 में फ़िल्म 'पद्मावत' के रिलीज़ के समय की है जिसके पोस्टर को एडिट करके 'पठान' का रूप दे दिया गया है.
तमाम विवादों और बॉयकॉट कैंपेन के बीच अभिनेता शाहरुख़ खान की फ़िल्म 'पठान' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. इस बीच एक सिनेमाघर की सुरक्षा में लगी पुलिस यूनिट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में, सिनेमाघर में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म ‘पठान’ का पोस्टर लगा है.
वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि फ़िल्म ‘पठान’ का विरोध करने वालों से निपटने के लिए सिनेमाघर के बाहर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
हालांकि, बूम की जांच में वायरल तस्वीर एडिटेड निकली. असल तस्वीर साल 2018 की फ़िल्म ‘पद्मावत’ के रिलीज़ के दौरान की है.
गौरतलब है कि ‘पठान’ अपनी रिलीज़ के महीनों पहले से दक्षिणपंथी समूहों के विरोध का सामना कर रही है. सोशल मीडिया पर फ़िल्म के ख़िलाफ़ बॉयकॉट कैंपेन चलाया जा रहा है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक़, गुजरात के सूरत में विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने पठान का विरोध करते हुए एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की थी. वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कई सिनेमाघरों में जाकर ‘पठान’ फ़िल्म के पहले शो को चलने से रोक दिया. इसी पृष्ठभूमि में वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.
एक ट्विटर यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “अंधभक्तों के लिए खास सरकारी प्रबंध ...फैलते हुए आयेंगे, सूजते हुए जाएंगे.”
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
एक अन्य यूज़र ने तस्वीर के साथ लिखा, “पठान का विरोध करने वालों अपना पिछवाड़ा मजबूत कर लो मौसम बिगड़ने वाला है.”
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर भी इस तस्वीर को यूज़र्स बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं.
पोस्ट यहां देखें.
शाहरुख़ खान की 'पठान' को ख़राब रिव्यू दिए जाने के दावे से पुराना वीडियो वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए उसे रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो जो परिणाम निकलकर सामने आये, उसमें सिनेमाघर के ऊपर लगा पोस्टर ‘पठान’ फ़िल्म का नहीं बल्कि साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘पद्मावत’ फ़िल्म का था.
हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर द हिन्दू बिज़नेस लाइन की एक रिपोर्ट में बतौर कवर फ़ोटो मिली. इस तस्वीर के साथ बताया गया कि दिल्ली में डिलाइट सिनेमा के बाहर अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया जहां फ़िल्म ‘पद्मावत; की स्क्रीनिंग की जा रही है. हिंदू सेना ने गुरुवार को नई दिल्ली में कार्यक्रम स्थल पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था.
हमें अपनी जांच के दौरान हूबहू तस्वीर एक ट्विटर यूज़र के 5 जनवरी 2023 के ट्वीट में मिली. इस ट्वीट में शेयर की गई तस्वीर और वायरल तस्वीर में एडिट किये गए पोस्टर के अलावा कोई अंतर नहीं है.
हमने वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर के साथ तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.
हमने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या किसी न्यूज़ आउटलेट ने 2018 में वही तस्वीर प्रकाशित की थी.
26 जनवरी 2018 को प्रकाशित इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह तस्वीर नई दिल्ली के डिलाइट सिनेमा की है. फ़िल्म ‘पद्मावत’ विवाद के चलते देशभर में विरोध-प्रदर्शन के माहौल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सिनेमा हॉल के सामने सुरक्षा मुहैया कराई थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर को देखने पर हम पाते हैं कि सिनेमाघर के ऊपर लगे ‘पद्मावत’ पोस्टर के अलावा बाक़ी सभी दृश्य वायरल तस्वीर से मेल खाते हैं. हालांकि, सुरक्षाबलों के खड़े होने की पोजीशन में थोड़ा अंतर ज़रूर नज़र आता है.
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि ‘पठान’ फ़िल्म से जोड़कर शेयर की जा रही है यह तस्वीर असल में एडिट की गई है.
गौरतलब है कि 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पद्मावत’ को देशभर में विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था. करणी सेना समेत कई राजपूत संगठनों ने फ़िल्म पर कड़ा विरोध जताया था. देश के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की ख़बरें आई थीं.