अभिनेता शाहरुख खान ने नहीं की राहुल गांधी की तारीफ, वायरल वीडियो एडिटेड है
बूम ने पाया कि मूल वीडियो में शाहरुख खान डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' के मुख्य किरदार मुफासा के बारे में बात कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सराहना करते अभिनेता शाहरुख खान का एक एडिटेड वीडियो वायरल है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के कुछ हिस्सों में वॉइस क्लोनिंग की मदद से नकली आवाज अलग से जोड़ी गई है. असली वीडियो डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' के बारे में है, जिसमें शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी थी. वीडियो में शाहरुख फिल्म के लीड कैरेक्टर मुफासा की बात कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) जैसे प्लेटफॉर्म पर शाहरुख खान द्वारा राहुल गांधी की तारीफ वाला यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बैकग्राउंड में शाहरुख की आवाज के साथ-साथ राहुल गांधी की कई तस्वीरें भी मौजूद हैं.
वीडियो में शाहरुख कह रहे हैं, "...एक ऐसे जननायक की, जिसे विरासत की रोशनी नहीं, तन्हाइयों की विरासत मिली. लेकिन उसकी रगों में बहता था उसका जुनून. और उसी जुनून से उसने जमीन से उठकर आसमान को छूआ. जमीन पर तो कई बादशाह हुकूमत करते हैं, पर उसने राज किया सभी के दिलों पर. हालात की आंधियों से उठा...एक सच्चा राजा! काफी मिलती-जुलती है न ये कहानी? पर ये कहानी है राहुल गांधी की."
पड़ताल में क्या मिला
1. वायरल वीडियो एडिटेड है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें Walt Disney Studios India के यूट्यूब और Disney India के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मूल वीडियो मिला. मूल वीडियो को देखने पर हमने पाया कि यह वीडियो राहुल गांधी के बारे में नहीं बल्कि डिज्नी की फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' के बारे में है.
2. वीडियो में फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' की बात हो रही है
मूल वीडियो की शुरुआत में शाहरुख कहते हैं, "ये कहानी है एक ऐसे राजा की, जिसे विरासत की रोशनी नहीं, तन्हाइयों की विरासत मिली." आखिर में शाहरुख को कहते सुना जा सकता है, "...हालात की आंधियों से उठा...एक सच्चा राजा! काफी मिलती-जुलती है न ये कहानी? पर ये कहानी है मुफासा की."
इससे साफ है कि वायरल वीडियो की शुरुआत में 'जननायक' और अंत में 'ये कहानी है राहुल गांधी की' फर्जी आवाज अलग से जोड़ी गई है. वायरल वीडियो में भी फिल्म मुफासा का बैकग्राउंड म्यूजिक सुना जा सकता है.
'मुफासा: द लायन किंग' एक हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म है, जो डिज्नी के प्रसिद्ध 'द लायन किंग' यूनिवर्स पर आधारित है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अभिनेता शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों आर्यन व अबराम ने अपनी आवाज दी है. यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी. इसका मुख्य किरदार मुफासा एक शेर है, जो प्राइड लैंड्स का राजा होता है.



