ब्राजील में हुए मरीज के यौन उत्पीड़न का वीडियो गुजरात का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो ब्राजील में 2022 में हुई घटना का है.
सोशल मीडिया पर अस्पताल के अंदर यौन दुर्व्यवहार का भयावह वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान मरीज़ का यौन उत्पीड़न करते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को इस झूठे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि यह गुजरात का है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो ब्राजील में 2022 में हुई घटना का है.
फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि "यह घटना गुजरात की है और डॉक्टर का नाम रमेश भाई पटेल है."
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो वायरल है.
यह भी पढ़ें : इंडिया गेट पर आंदोलनरत किसानों की AI जनित तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें और CNN Brasil की न्यूज़ वेबसाइट पर 11 जूलाई 2022 को पब्लिश की गई न्यूज़ रिपोर्ट मिली.
(गूगल ट्रांसलेटर से हिंदी में अनुवादित स्क्रीनशॉट)
रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राजील में एक 32 वर्षीय डॉक्टर (एनेस्थेटिस्ट) जियोवानी क्विंटेला(Giovanni Quintella) को सी-सेक्शन से गुजर रही एक गर्भवती महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इस रिपोर्टो से संकेत लेते हुए हमने ब्राजील की भाषा (पुर्तगाली) में भी संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें कई ब्राज़ीलियाई मीडिया आउटलेट पर ये खबर मिली.
Brasil de Fato और Otempo की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला रियो डी जनेरियो शहर के 'साओ जोआओ डे मेरिटी' में विलार डॉस टेल्स के महिला अस्पताल का है. अस्पताल की नर्सिंग टीम को आरोपी डॉक्टर के रवैये पर पहले से ही संदेह था क्योंकि वह मरीजों को आवश्यकता से अधिक एनेस्थीसिया की खुरांक दे रहा था. ये देखने के लिए टीम ने छिपा हुआ कैमरा लगा दिया था. इसके बाद डॉक्टर को कैमरे पर पकड़े जाने के साथ ही घटना के अगले दिन 11 जुलाई 2022 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सी-सेक्शन यानी सिज़ेरियन डिलिवरी एक सर्जरी है, जिसमें पेट और गर्भाशय में चीरा लगाकर बच्चे को बाहर निकाला जाता है.
हमने गुजरात में ऐसी किसी घटना को लेकर गूगल पर भी सर्च किया, लेकिन हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.
यह भी पढ़ें : कर्तव्य पथ पर खाली कलश उड़ेलने वाला पीएम मोदी का वीडियो एडिटेड है