Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • सूफी विद्वान सकलैन मियां के जनाजे...
फैक्ट चेक

सूफी विद्वान सकलैन मियां के जनाजे का वीडियो मुख्तार अंसारी का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जब बरेली के इस्लामिया मैदान में सकलैन मियां के जनाजे की नमाज अदा कराई गई थी.

By - Jagriti Trisha |
Published -  2 April 2024 3:15 PM IST
  • Listen to this Article
    सूफी विद्वान सकलैन मियां के जनाजे का वीडियो मुख्तार अंसारी का बताकर वायरल

    सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ी भीड़ के दावे से एक वीडियो वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह मुख्तार अंसारी की नहीं बल्कि सज्जादानशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां के जनाजे का वीडियो है.

    गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में ही कथित तौर पर दिल का दौरा आया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान पिछले 26 मार्च को उनकी मौत हो गई. उन्हें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में खाक-ए-सुपुर्द किया गया. वायरल वीडियो उनके इसी जनाजे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक जनाजे में हजारों की संख्या में भीड़ देखी जा सकती है.

    सोशल मीडिया पर यह वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल है. फेसबुक एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मुख्तार अंसारी साहब का जनाजा.'


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये जनाजा उस मुख्तार अंसारी का है जो लाखों लोगों का महीसा था, जिसे अलविदा कहने 4 लाख से ज्यादा लोग आएं हैं.

    View this post on Instagram

    A post shared by Arbaz Mirza (@arbazmirzalive)

    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -केजरीवाल ने नहीं कही गरीब जनता को लूटने की बात, वायरल वीडियो अधूरा है


    फैक्ट चेक

    वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें यूट्यूब पर 'द लीडर' नाम के न्यूज चैनल पर दो वीडियो मिले. इनमें से एक लगभग 2 मिनट का वीडियो और दूसरा, करीब 8 घंटे का लाइव वीडियो था.

    इन वीडियोज में इस जनाजे के बारे में विस्तृत रिपोर्टिंग की गई थी. इस वीडियो रिपोर्टिंग के अनुसार, यह बरेली में सकलैन मियां के जनाजे का वीडियो है. यह सेम वीडियो तो नहीं था लेकिन इसमें ऐसे कई विजुअल्स मौजूद हैं जो वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.


    सकलैन मियां सुन्नी मुसलमानों के बड़े धर्मगुरु के रूप में जाने जाते हैं. वे 22 साल की कम उम्र में दरगाह शाह शराफतिया के सज्जादानशीन बने. सकलैन मियां की सहायता से कई दर्जन संस्थान और मदरसे आदि चलते थे. इसके अतिरिक्त, उन्होंने हजरत शाह सकलैन एकेडमी की भी स्थापना की थी.

    नीचे वायरल वीडियो और 'द लीडर' के यूट्यूब पर मिले वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.



    यहां से हिंट लेते हुए हमने इससे जुड़े कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इसकी मदद से हमें हिंदुस्तान और अमर उजाला में भी घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं, इन रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर देखी जा सकती है.



    22 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इन रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 'दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां का 20 अक्टूबर 2023 को निधन हो गया. इसके बाद बरेली के इस्लामिया मैदान उनके जनाजे की नमाज अदा कराई गई.' रिपोर्ट में उनके जनाजे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश सचिव तौकीर आलम के भी शामिल होने की बात थी.

    हमने पुष्टि के लिए मुख्तार अंसारी के जनाजे के कुछ वीडियोज भी देखे. हमने पाया कि उनके जनाजे और वायरल वीडियो के जनाजे में कोई समानता नहीं है. उदाहरण के लिए न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स पर पोस्ट किया गया यह वीडियो देखा जा सकता है.

    #WATCH | Ghazipur, UP: Chaos erupted during the burial rites of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after his supporters broke the barricading in order to enter the cemetery ground. pic.twitter.com/EgDOkcBPU2

    — ANI (@ANI) March 30, 2024

    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का फेक स्क्रीनशॉट वायरल

    Tags

    Uttar PradeshFact CheckLOK SABHA ELECTIONSSamajwadi Party
    Read Full Article
    Claim :   ये वीडियो माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे का वीडियो है.
    Claimed By :  X & Facebook Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!