Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • क्या सपा प्रत्याशी की रैली में लगे...
फैक्ट चेक

क्या सपा प्रत्याशी की रैली में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे? फ़ैक्ट चेक

बूम ने कानपुर की ज़िला मजिस्ट्रेट अधिकारी नेहा शर्मा से बात की, उन्होंने स्पष्ट किया कि कानपुर में समाजवादी पार्टी की रैली के दौरान पाकिस्तान समर्थक कोई नारा नहीं लगाया गया था.

By - Anmol Alphonso |
Published -  6 Feb 2022 5:56 PM IST
  • क्या सपा प्रत्याशी की रैली में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे? फ़ैक्ट चेक

    समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थकों के एक समूह द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में पार्टी को वोट देने के नारे लगाने का एक वीडियो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेताओं द्वारा शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि कानपुर के बिठूर निर्वाचन क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं.

    बूम ने कानपुर की ज़िलाधिकारी/ज़िला चुनाव अधिकारी नेहा शर्मा से बात की जिन्होंने इस बात से इनकार किया कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की रैली में 'पाकिस्तान बनाना है' का नारा लगाया गया. शर्मा ने कहा कि बिठूर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) की एक जांच से पता चला है कि नारों का ग़लत अर्थ निकाला जा रहा था और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वीडियो में 'माटी चोर भगाना है' का नारा लगा रहे थे.

    यूपी में बीजेपी विधायक के घेराव का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

    हमें और खोजने पर पूरा वीडियो मिला जिसमें 'मट्टी चोर भगाना है' का नारा स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी, 2022 से 7 मार्च, 2022 तक होने जा रहा है, जिसके परिणाम 10 मार्च, 2022 को घोषित किए जाएंगे.

    14 सेकंड के वीडियो को भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने ट्वीट किया था. उमराव ने कैप्शन में लिखा ''साइकिल पर बटन दबाओ, पाकिस्तान बनाओ. समाजवादी पार्टी के समर्थक कानपुर के बिठूर में यह नारा लगा रहे हैं'.

    बूम ने इससे पहले भी उमराव द्वारा ट्वीट की गई फ़ेक न्यूज को ख़ारिज किया है.


    पोस्ट यहाँ देखें.

    इसी वीडियो को मीडिया आउटलेट एनबीटी उत्तर प्रदेश द्वारा भी ट्वीट किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि वीडियो को सत्यापित नहीं किया जा सकता है. इसे बीजेपी बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा सहित कई अन्य बीजेपी नेताओं द्वारा भी शेयर किया गया. पात्रा ने बाद में अपना ट्वीट हटा दिया.

    टाइम्स ऑफ इंडिया, आज तक और दक्षिणपंथी साइट ओपइंडिया सहित अन्य मीडिया आउटलेट्स ने भी वायरल वीडियो पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की.

    लखनऊ मेट्रो में लगे बहुजन समाज पार्टी के पोस्टर?


    आर्काइव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.


    पोस्ट को यहाँ देखें

    फ़ैक्ट चेक

    संबंधित कीवर्ड के साथ खोज करने पर बूम ने पाया कि बिठूर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मुनींद्र शुक्ला द्वारा इस वीडियो को ख़ारिज किया गया है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वीडियो भ्रामक है और टिकरा इलाके में रैली में समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारे नहीं लगाए गए थे.

    हमें 4 फ़रवरी, 2022 को फ़ेसबुक पर मुनींद्र शुक्ल समर्थक पेज द्वारा साझा किया गया 43 सेकंड का इसी वीडियो का एक लंबा वीडियो भी मिला, जिसमें वीडियो के हिंदी सबटाइटल थे. वीडियो में 26 सेकेंड के टाइमस्टैम्प से हम 'माटी चोर भगाना है' का नारा सुन सकते हैं. सपा समर्थकों को नारा लगाते हुए सुना जा सकता है '... मोहर मारो तान के, साइकिल को पहचान के. माटी चोर भगाना है...'.

    वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया 'ये रहा ओरिजिनल वीडियो, कृपया सावधान रहें और झूठ फैलाने वाले लोगों से दूर रहें, भारत माता जय, वंदे मातरम, जय जय श्री मुनींद्र'.

    यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से जाटों पर किया गया यह ट्वीट फ़र्ज़ी है


    सपा समर्थकों द्वारा मट्टी चोर का नारा बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा पर लगे कथित अवैध रेत उत्खनन के आरोपों के संदर्भ में लगाया जा रहा था. बिठूर निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) ने भी एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उन्होंने शिकायत पर गौर किया है और उनकी जांच में निष्कर्ष निकाला गया है कि वीडियो में 'पाकिस्तान' के नारे नहीं पाए गए.

    कानपुर प्रशासन ने अपनी जांच में पाया -

    'बिठूर विधानसभा के सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला की रैली के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाए गए #UPElections2022 #Kanpur pic.twitter.com/uujv6GwkaW

    — News24 (@news24tvchannel) February 4, 2022

    इसके बाद बूम ने कानपुर की ज़िला मजिस्ट्रेट / जिला चुनाव अधिकारी नेहा शर्मा से संपर्क किया, जिन्होंने एआरओ द्वारा जांच का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थक नारे नहीं लगाए गए थे.

    "यह वीडियो बिठूर का है, मैंने इसे कल जांच के लिए भेजा था, और संबंधित एआरओ ने कहा कि नारों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है और जांच में पाया गया कि वे 'मट्टी चोर' के नारे लगा रहे थे. जिस पर हमने स्पष्टीकरण भी जारी किया है," शर्मा ने बूम को बताया.

    आगे हमने कानपुर पुलिस मीडिया सेल से भी संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए पुलिस जांच शुरू कर दी गई है. कानपुर पुलिस ने भी 4 फरवरी, 2022 को भाजपा नेता उमराव के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था, "मामले में प्राप्त वीडियो में स्थान और व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है, पुष्टि होने पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

    Tags

    Fact CheckFakenewsSamajwadi PartyUP Election 2022kanpur policeBJP
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो के साथ दावा किया है कि कानपुर में समाजवादी पार्टी के रैली में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे
    Claimed By :  Prashant Umrao Patel, Social media posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!