ओवैसी की पार्टी जॉइन करने की बात कहते सलमान खान का AI जनरेटेड वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि सलमान खान के वायरल फोटो-वीडियो एआई जनरेटेड हैं. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive और Hiya इस बात की पुष्टि भी करते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह कह रहे हैं, "मैं सलमान खान यह ऐलान करता हूं कि बहुत ही जल्दी मैं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) जॉइन करने जा रहा हूं."
बूम ने जांच में पाया कि सलमान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. वायरल फोटो-वीडियो एआई जनरेटेड है, एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive और वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya इस बात की पुष्टि भी करते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
वीडियो में सलमान कहते हैं, "मैं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM जॉइन करने जा रहा हूं.’क्योंकि आज के दौर में अगर कोई पार्टी इंसानियत, बराबरी और हक की बात करती है तो वह AIMIM है, ओवैसी साहब आपकी जीत के लिए दिल से मुबारकबाद, इंशा अल्लाह बहुत ही जल्दी आपसे मुलाकात होगी."
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने सलमान के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सलमान खान AIMIM पार्टी में शामिल हो रहे हैं’. इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो के थंबनेल में सलमान खान को ओवैसी के साथ दिखाया गया है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने वायरल वीडियो और तस्वीर की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. लेकिन हमें सलमान खान के AIMIM जॉइन करने की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट या फोटो या वीडियो नहीं मिली.
वायरल वीडियो में एआई के जरिए छेड़छाड़
हमें वायरल फोटो और वीडियो के एआई जनरेटेड होने का संदेह हुआ. हमने सलमान के इस वायरल वीडियो और फोटो को एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive और वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya पर इन्हें चेक किया तो पाया कि यह एआई के जरिए बनाए गए हैं.
फोटो और वीडियो दोनों के एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive Moderation और वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya के रिजल्ट नीचे देखे जा सकते हैं.
एआई डिटेक्टर रिजल्ट वीडियो
एआई डिटेक्टर रिजल्ट फोटो
मूल वीडियो में सलमान खान ने ऐसी कोई बात नहीं कही
हमने सलमान खान के इस मूल वीडियो की खोज की तो पाया कि यह 21 अप्रैल 2023 का वीडियो है. यह एक इवेंट का प्रमोशनल वीडियो था, जिसमें सलमान खान 24 अप्रैल को ईद के सेलिब्रेशन के लिए दुबई के एक क्लब में आने का ऐलान कर रहे थे. इसी मूल वीडियो के विजुअल से एआई वीडियो बनाया गया है.


