कुंभ में साधु के आग पर लेटने की वीडियो क्लिप एक डॉक्युमेंट्री से है
बूम ने पाया कि यह तमिलनाडु के तंजावुर के एक साधु 'रामभाऊ स्वामी' पर बनी डॉक्युमेंट्री 'द फायर योगी' की एक वीडियो क्लिप है. इसका महाकुंभ से कोई लेना-देना नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक साधु को आग में लेटे हुए दिखाया गया है. यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि महाकुंभ में एक सिद्ध साधु ने गंगा स्नान करने से पहले अग्नि का स्नान किया जिसे देखकर बीबीसी के रिपोर्टर की नींद उड़ गई. बीबीसी ने अपने चैनल पर इसे ब्रॉडकास्ट किया है.
बूम ने पाया कि यह वायरल वीडियो एक डॉक्युमेंट्री 'द फायर योगी' की क्लिप है, जो 2007 में तमिलनाडु के तंजावुर के एक साधु 'रामभाऊ स्वामी' पर बनाई गई थी है. इस वीडियो का महाकुंभ मेले से कोई लेना-देना नहीं है.
हमें बीबीसी के यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर भी इससे संबंधित हाल फिलहाल की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हरिद्वार कुंभ में आये सिद्ध संत को गंगा स्नान से पहले अग्नि स्नान करते देख बीबीसी के रिपोर्टर की नींद उड़ गई, जो बीबीसी दिन रात हिन्दू धर्म संस्कृति को अन्य धर्मों के अपेक्षा हमेशा नीचा दिखाता रहा, वही बीबीसी कल इसे अपने चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया. कुम्भ....'
अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो एक डाक्युमेंट्री की क्लिप है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो हमें टीवी न्यूज चैनल आज तक पर Sadhu sleeps on fire in Thanjavur नाम के टाइटल के साथ एक वीडियो स्टोरी मिली. यह स्टोरी चार पार्ट में है और इसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य शामिल थे.
आजतक की 18 नवंबर 2009 की इस रिपोर्ट के डिस्क्रिप्शन और वीडियो में बताया गया कि तंजावुर से आए 'रामभाऊ स्वामी' ने कर्नाटक के गुलबर्ग के दत्तात्रेय मंदिर में अग्नि अनुष्ठान से जुड़ा एक चमत्कार दिखाया. योगी ने घंटों आग में तप किया, लेकिन वह किसी भी तरह से जले नहीं न ही उन्हें कोई चोट आई. उनके भक्त इसे चमत्कार मानते हैं. आज तक के इस कार्यक्रम में कुछ डॉक्टर्स ने इस चमत्कार के दावे पर सवाल भी उठाए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी 17 नवंबर 2009 को रामभाऊ स्वामी द्वारा किए गए इस अग्नि अनुष्ठान पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसमें कहा गया कि डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और रेशनलिस्ट इस दावे को खारिज कर रहे हैं और इसे एक 'भ्रम' बता रहे हैं.
हमें IndiaDivine नाम के यूट्यूब चैनल पर 'द फायर योगी' नाम की डॉक्यूमेंट्री का एक ट्रेलर मिला. इसमें बताया गया कि यह 47 मिनट की डॉक्यूमेंट्री एक ऐसे योगी की यात्रा के बारे में जिनके पास अग्नि के साथ एकता स्थापित करने के लिए एक अनूठी श्वास तकनीक का उपयोग करने की एक असाधारण क्षमता है.
हमें अमेजन की वेबसाइट पर ब्रिक्री के लिए उपलब्ध इस डॉक्यूमेंट्री की एक डीवीडी मिली. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह 'The Fire Yogi - A Story of an Extraordinary Journey' डॉक्यूमेंट्री माइक वासन द्वारा निर्देशित है. यह 16 अक्टूबर 2007 को जारी की गई थी.
एक अन्य यूट्यूब चैनल rudrAgni108 पर 2 नवबंर 2011 को यह डॉक्यूमेंट्री वीडियो शेयर की गई थी. वायरल वीडियो इसी डॉक्यूमेंट्री से क्रॉप की गई है. वीडियो में 18 मिनट 45 सेकंड से 21 मिनट 43 सेकंड के बीच इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को भी देखा जा सकता है.
हम अपनी पड़ताल में यह तो नहीं पता लगा सके कि यह तंजावुर के एक साधु रामभाऊ स्वामी का वास्तविक प्रयोग था या कुछ और. हालांकि यह स्पष्ट है कि यह वायरल वीडियो क्लिप 'द फायर योगी' नाम की डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है और इसका महाकुंभ मेले से कोई लेना-देना नहीं है.
प्रयागराज महाकुंभ 2025
आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के बीच महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होने जा रहा है. भारत के चार प्रमुख धार्मिक स्थल प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में हर 12 साल में कुंभ मेला (पूर्ण कुंभ) का आयोजन होता है. पिछला कुंभ मेला हरिद्वार में 2021 में आयोजित हुआ था. इस बार प्रयागराज में होने जा रहा यह कुंभ 144 साल वाले संयोग के साथ हो रहा है, जिसे महाकुंभ कहा जा रहा है.