इटावा में यादवों के प्रदर्शन के दावे से रविंद्र भाटी की रैली का वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि यादव समाज के प्रदर्शन के दावे से वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन रैली का है.

उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचकों के साथ जातीय हिंसा की घटना के बाद यादव समाज के प्रदर्शन के दावे से सोशल मीडिया पर असंबंधित वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में भारी संख्या में जनता के हुजूम को देखा जा सकता है. जनसमूह ने अपने हाथ में पीले रंग के झंडे ले रखे हैं. इस भीड़ के बीच में गाड़ियों के एक काफिले को भी देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के बाड़मेर से 2024 में निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने वाले रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन रैली का है. वह वर्तमान में राजस्थान की शिव विधानसभा से विधायक हैं.
इटावा जिले के दादरपुर गांव में 22 जून को कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत यादव के साथ मारपीट, सिर मुंड़वाने और उत्पीड़न के मामले में जिले में यादव समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदेश के अन्य जिलों में भी यादव समाज ने घटना के खिलाफ विरोध जताया है.
क्या है वायरल दावा :
सोशल मीडिया यूजर्स राजस्थान के वीडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यादवों के प्रदर्शन से जुड़ा बता रहे हैं.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "इटावा में यादव भाइयों का काफिला..." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला :
राजस्थान से विधायक रविंद्र सिंह भाटी से जुड़ा है वीडियो
वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक फेसबुक यूजर द्वारा 6 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यूजर ने वीडियो को रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन रैली का बताते हुए शेयर किया है.
इस वीडियो और वायरल वीडियो दोनों में ही Paramhans Videography Barmer लिखे वाटरमार्क को देखा जा सकता है. इसके बाद संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें रविंद्र भाटी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो का लॉन्ग वर्जन मिला, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल मौजूद हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान नामांकन रैली का है वीडियो
रविंद्र भाटी के अकाउंट को स्कैन करने पर हमें 4 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. जिसे नामांकन रैली, बाड़मेर कैप्शन के साथ शेयर किया गया था. रविंद्र ने 2024 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बाड़मेर लोकसभा का चुनाव लड़ा था.
आजतक की 5 अप्रैल 2024 की रविंद्र भाटी की नामांकन रैली से संबंधित वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के विजुअल को देखा जा सकता है.