रतन टाटा द्वारा राशिद खान को 10 करोड़ रूपये देने का झूठा दावा वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है. रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट कर वायरल झूठे दावे का खण्डन किया है.
सोशल मीडिया पर अफ़गानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को लेकर एक पोस्ट काफ़ी वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट के अनुसार जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान के मैच के बाद अफ़गानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान ने भारत माता की जय के नारे लगाए, जिससे पाकिस्तान द्वारा शिकायत करने पर, आईसीसी ने राशिद खान पर 55 लाख का जुर्माना लगा दिया.
पोस्ट में आगे दावा किया गया कि रतन टाटा ने कहा है कि राशिद खान पर दण्ड की राशि वह भरेगें और उन्होंने राशिद खान को 10 करोड़ रुपये की रकम भी दी है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है. रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट कर वायरल झूठे दावे का खण्डन किया है.
दरअसल वर्तमान में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 23 अक्टूबर को अफ़गानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. उसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.
एक फेस़बुक यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"आदरणीय श्री श्री रतन टाटा सर नही बात भारत रत्न की नही कर रहा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मेच के बाद अफगान खिलाड़ी राशिद खान ने "भारत माता की जय बोला और "जय श्री राम "के नारे लगाये तब पाकिस्तान ने आईसीसी को कंप्लेन की और आईसीसी ने राशिद भाई पर 55लाख जुर्माना ठोंक दिया तब टाटा ने कहा दिया राशिद के दंड की रकम मैं दे दुंगा और राशिद को १० करोड़ पुरस्कार भी दिया 👆💐💐ये है भारत वर्ष ये है महानता भारत माता की जय💐 जय जय श्री राम🚩🚩🚩"
एक X (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "श्री रतन टाटा सर की नही पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान मेच के बाद अफगान खिलाड़ी राशिद खान ने "भारत माता की जय" और "जय श्री राम" के नारे लगाए तब पाकिस्तान ने आईसीसी को कंप्लेन की और आईसीसी ने राशिद पर ५५ लाख जुर्माना लगा दिया तब टाटा ने राशिद के दंड की रकम और१० करोड़ पुरस्कार भी दिया।💐 "
कई अन्य यूजर्स ने भी ये पोस्ट शेयर की है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है. रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट कर वायरल झूठे दावे का खण्डन किया है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले रतन टाटा के सोशल मीडिया अकांउट्स देखे. रतन टाटा ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर वायरल दावे का खण्डन किया है.
रतन टाटा ने पोस्ट में लिखा, "मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट संस्था को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने को लेकर कोई सुझाव नहीं दिया है. मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है." रतन टाटा ने आगे लिखा, "कृपया इस तरह के व्हाट्सएप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक भरोसा न करें जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न आए हों."
रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी स्टोरी डालकर वायरल दावे का खण्डन किया है.
रतन टाटा के स्पष्टीकरण से यह बात तो साफ़ है कि रतन टाटा द्वारा राशिद खान को 10 करोड़ रूपये दिए जाने का दावा झूठा है.
चुंकि राशिद खान पर आईसीसी का 55 लाख का जुर्माना वाला दावा भी इसी से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह दावा भी फ़र्ज़ी प्रतीत होता है. राशिद खान पर जुर्माने को लेकर हमने आईसीसी से सम्पर्क किया है, जवाब मिलते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.