दिल्ली में 'राम कचौड़ी' के मालिक के मुस्लिम होने के गलत दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि 'राम कचौड़ी' दुकान के मालिक पवन शर्मा हैं. वीडियो मार्च 2023 का है, जब नॉनवेज ऑर्डर करने के चलते उनकी दुकान के बाहर विरोध हुआ था.
सोशल मीडिया पर 'राम कचौड़ी' नाम की दुकान के बाहर हुए बवाल का वीडियो वायरल है. यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में 'राम कचौड़ी' के नाम से दुकान चलाने वाला यह शख्स मुस्लिम है. इस वजह से लोगों ने उसका विरोध किया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है. दिल्ली के कश्मीरी गेट के जमुना बाजार में स्थित इस दुकान के मालिक का नाम पवन शर्मा है. वायरल वीडियो मार्च 2023 का है. उस वक्त पवन के बेटे की ओर से नॉनवेज ऑर्डर करने पर एक डिलीवरी बॉय ने डिलीवरी से इनकार कर दिया था. उसने इसके पीछे हनुमान मंदिर परिसर में दुकान होने का कारण बताया था.
वायरल वीडियो में लोग दुकान के बाहर खड़े होकर 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं. साथ ही दुकान के नाम से श्री राम शब्द हटाने और दुकान बंद कराने की धमकी देते दिख रहे हैं.
वीडियो में दिए गए टेक्स्ट में लिखा है, 'खान ने नाम रखा हुआ है, 'राम कचौड़ी' वाला यमुना बाजार'.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फिर से धोखा हो गया, 'यह है दिल्ली में राम कचौड़ी वाला. जब लोगों ने तहकीकात की तो यह निकले मुस्लिम खान. कैसे यह लोग भगवान राम के नाम पर दुकान का नाम रख कर हिंदुओ को बेवकूफ़ बना रहें हैं. भगवान राम से नफ़रत करने वाले यह लोग. हिंदुओं के देवी देवताओं को काफिर बताने वाले यह भगवान राम का नाम इस्तेमाल करके सिर्फ और सिर्फ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं?'
फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो मार्च 2023 में भी वायरल था. हमें एक्स पर एक अन्य यूजर की पोस्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के साथ आजतक की न्यूज रिपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट भी शामिल था.
हमने इससे संकेत लेते हुए संबंधित कीवर्ड से घटना को गूगल पर सर्च किया. आजतक की 7 मार्च 2023 की रिपोर्ट में के अनुसार, "सचिन पांचाल नाम के एक डिलीवरी बॉय ने दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित मशहूर मरघट बाबा हनुमान मंदिर परिसर के अंदर एक शख्स को मटन कोरमा का ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवर करने से इनकार कर दिया."
न्यूज18 की रिपोर्ट में बताया गया कि "यह मामला 28 फरवरी और 1 मार्च की रात करीब 12 बजे का है. सचिन पांचाल को करोल बाग के नजीर फूड से मटन कोरमा और रोटी डिलीवर करने का एक ऑर्डर मिला था. लेकिन जब लोकेशन पर पहुंचा तो उसने देखा कि फूड की डिलीवरी हनुमान मंदिर परिसर में बनी राम कचौड़ी की दुकान पर करनी थी. इसलिए उसने ऑर्डर करने वाले अभिषेक शर्मा को मटन डिलीवरी करने से मना कर दिया."
हमें इसी घटना पर TIMES NOW Navbharat की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें 'राम कचौड़ी' दुकान के मालिक पवन शर्मा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वीडियो में वह कर रहे हैं, "हमारे बड़े बेटे ने ऑर्डर किया था. उसे हड्डियों की शिकायत है, डॉक्टर ने उसे एडवाइज किया था. हालांकि वह नॉनवेज यहां नहीं खाता है. वह डिलीवरी बॉय से इसे गाड़ी में रखवाने के लिए कह रहा था. हम भी हिंदू हैं धार्मिक विचारों के हैं, मंदिर जाते हैं. हालांकि अगर किसी की आस्था को चोट पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं."
वायरल वीडियो इसी घटना के दौरान का है. हमने इस वीडियो में दिख रही दुकान को गूगल मैप पर सर्च किया तो पाया कि यह वही दुकान है जो वायरल वीडियो में मौजूद है. वायरल वीडियो और न्यूज वीडियो के बीच तुलना देखिए.