


Claim
अब तो भाजपाई भी मान गए की सरकार जनता के साथ बहुत गलत कर रही है, मीडिया नहीं दिखायेगा आप सभी इसको वायरल करने में मदद कीजिए।
Fact
राजनाथ सिंह का दो साल पुराना एक वीडियो अब फिर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में हाथ जोड़ रहे शख़्स को यूट्यूब चैनल वन स्टार न्यूज़ ने बीजेपी के विधायक के रूप में पहचाना है| इसके अलावा इसी यूट्यूब चैनल के इंट्रोडक्शन में लिखा है: "इस्तीफा देने से पूर्व भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह गृहमंत्री राजनाथ सिंह से क्या बोले आप सब सुने 22% के चक्कर मे 75% को नाराज मत कीजिये , पीढ़िया बरबाद हो जायेगीं इससे, मैं आपसे भीख मांगता हूं, लेकिन किसी ने बीजेपी विधायक की भी नहीं सुनी"| बूम ने इस वीडियो को नागरिकता संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के वक़्त भी ख़ारिज़ किया था । नीचे पूरा लेख पढ़ें ।
To Read Full Story, click here
Claim Review : अब तो भाजपाई भी मान गए की सरकार जनता के साथ बहुत गलत कर रही है, मीडिया नहीं दिखायेगा आप सभी इसको वायरल करने में मदद कीजिए।
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : Misleading
Next Story