क्या इस्लामिक रीति-रिवाज से हुआ राजस्थान के नए ज़िले सलूंबर का उद्घाटन समारोह ? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. सलूंबर ज़िले के उद्घाटन कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरुओं सहित सभी धर्मों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंच से एक मुस्लिम व्यक्ति बोलता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अशोक गहलोत के राज में सलूम्बर नाम के नए ज़िले का उद्घाटन इस्लामिक रीति-रिवाज से किया गया है.
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 06 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी है, उन्हें ऑफिशियली मैप में दर्शाकर नया नक्शा जारी किया गया है, जिसमें तहसीलें भी शामिल हैं. प्रदेश में 33 से बढ़कर अब 50 ज़िले हो गए हैं. 07 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री ने इन जिलों का वर्चुअली उद्घाटन किया. इसी समारोह से सम्बंधित यह वीडियो सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. उद्घाटन समारोह में इस्लामिक प्रतिनिधियों ने ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने पूजा-अर्चना की है.
ट्विटर पर अनेक वेरीफाइड यूज़र्स ने इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे से शेयर करते हुए लिखा, 'लो जी गहलोत राज में सलूंबर जिला बन गया। इसके उद्घाटन की झलक देखिए। और अपने भविष्य को सोचिए।'
आर्काइव वर्जन यहां देखें.
फ़ेसबुक पर भी अनेक यूज़र्स ने इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे से शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो दैनिक भास्कर की तीन दिन पुरानी रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक़ उदयपुर से अलग होकर जिला बना 'सलूंबर' का विधिवत आज उद्घाटन हुआ. मुख्य कार्यक्रम राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के जरिए सीएम अशोक गहलोत ने किया. उसी कार्यक्रम से सलूंबर के नए जिले के उद्घाटन का कार्यक्रम भी हुआ.
सलूंबर में उद्घाटन से पहले समारोह में राज्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (राउमावि) परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ हवन और पूजा-अर्चना की गयी. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अच्युतानन्द महाराज, मुस्लिम धर्मगुरु यामिन कादरी, बोहरा समाज के इशाक मोमानी, प्रकाशानंदजी महाराज सहित विभिन्न धर्म-समुदायों के धर्मगुरुओं को भी मंच पर बैठा कर भाईचारे, एकता और समरसता का संदेश दिया गया.
एक यूट्यूब चैनल पर 07 अगस्त 2023 को इसी समारोह का "जिला कलेक्टर SPआफिस सलूम्बर का उद्घाटन समारोह" शीर्षक से अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में हम 2 मिनट के बाद देख सकते हैं कि पहले हिन्दू धर्मगुरु पोडियम पर जाकर प्रार्थना और मंत्रोच्चार करते हैं. इसके बाद मुस्लिम धर्मगुरु और अन्य लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थनाएं करते हैं.
उदयपुर ज़िला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 07 अगस्त 2023 का "सलूंबर जिले का उद्घाटन समारोह" कैप्शन के साथ एक वीडियो मिला. वीडियो में मंच पर सभी अधिकारी गण हिन्दू पद्धति से हवन और पूजा करते हुए देखे जा सकते हैं. इसमें हिन्दू धर्मगुरुओं को भी स्पष्ट रूप से पूजा करवाते हुए देखा जा सकता है.
एक लोकल वेबसाइट पर भी इस कार्यक्रम से सम्बंधित रिपोर्ट मिली जिसमें मंच पर हवन-यज्ञ करते हुए लोगों को देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक़, सलूंबर में उद्घाटन से पहले समारोह राज्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (राउमावि) परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ हवन और पूजा-अर्चना की गई.समारोह में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज भी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 07 अगस्त 2023 का एक ट्वीट मिला जो नए बनाये गए ज़िलों के उद्घाटन के सम्बन्ध में था. ट्वीट में संलग्न वीडियो से मालूम चलता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से नए बनाये गए ज़िलों का वर्चुअली (वीडियो कांफ्रेंस) के माध्यम से उद्घाटन किया. वीडियो के शुरू में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिन्दू पद्धति से पूजा-अर्चना करते हुए देखे जा सकते हैं.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा भ्रामक है. मुस्लिम धर्मगुरुओं सहित सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने सलूम्बर ज़िले के उद्घाटन समारोह में भाग लिया है.
मुस्लिम इलाक़े से हिन्दू को भगाने का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है