राजस्थान के CM भजनलाल का वीडियो संदर्भ से काटकर वायरल
बूम ने पाया कि भ्रष्टाचार हमारी प्रमुख प्राथमिकता बताता यह वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में भजनलाल भ्रष्टाचार को बतौर मुद्दा प्राथमिकता बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भ्रष्टाचार को अपनी प्राथमिकता बताई है.
बूम ने अपनी जांच में इन दावों को भ्रामक पाया है. भजनलाल के CM बनने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस के वीडियो को संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है. मूल वीडियो में वे भ्रष्टाचार को एक मुद्दे के तौर पर प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं.
दरअसल राजस्थान समेत पांच राज्यों में नई सरकार बनने के बाद से पार्टी विशेष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ इस तरह की भ्रामक और फ़र्जी तस्वीरें तथा वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, उसी क्रम में यह वीडियो भी वायरल है जिसमें मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को प्राथमिकता बता रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स इस वीडियो को सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "सच मुंह से निकल ही जाता है."
ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ अन्य फेसबुक यूजर ने भी इसे शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपनी पहली ही प्रेस कांफ्रेंस में बता दिया कि 'भ्रष्टाचार हमारी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी.' इतना भी सच नहीं बोलना था."
X पर अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ शेयर कर रहे हैं. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
हमने सबसे पहले वीडियो देखा, उसपर फर्स्ट इंडिया न्यूज का लोगो था. मूल वीडियो को ढूंढने के लिए हम फर्स्ट इंडिया न्यूज के यूट्यूब हैंडल पर गए, जहां हमें 15 दिसंबर का अपलोड किया हुआ मूल वीडियो मिला. मूल वीडियो के 5 मिनट 33 सेकेंड पर भजनलाल को कहते सुना जा सकता है, "...हमारी ये सरकार किसी भी कीमत पर महिला और बाल का अत्याचार सहन नहीं करेगी. महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार हमारी प्रमुख रूप से प्राथमिकताएं रहेंगी.कानून व्यवस्था हमारा प्रमुख विषय रहेगा..."
वीडियो के डिस्क्रिप्शन और वायरल दावे से ये साफ था कि ये वीडियो भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद के पहले प्रेस कांफ्रेंस का है. इसलिए हमने भजनलाल के इस प्रेस कांफ्रेंस के बारे में सर्च किया तो हमें कई रिपोर्ट्स मिले. 16 दिसंबर के राजस्थान तक के अनुसार, राजस्थान के CM पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहली प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को बताया. महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार उन्मूलन सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं हैं."
जी राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर भी इसका पूरा वीडियो मौजूद है. वीडियो के 6 मिनट 35 सेकेंड पर वायरल वीडियो के क्लिप को देखा जा सकता है.
इससे साफ है कि वायरल दावा गलत है. भजनलाल की बातों को संदर्भ से काटकर, क्रॉप कर के दिखाया है. मूल वीडियो में वे भ्रष्टाचार को बतौर मुद्दा प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं.